डोर स्टेप डीजल टैंकर की जांच में इतिश्री कर गए अधिकारी मामला बल्क के जगह छुट्टा डीजल देने की शिकायत का, सैंपल और पंचनामा बनाकर कर दी रस्म अदायगी

डोर स्टेप डीजल टैंकर की जांच में इतिश्री कर गए अधिकारी  मामला बल्क के जगह छुट्टा डीजल देने की शिकायत का, सैंपल और पंचनामा बनाकर कर दी रस्म अदायगी

रतलाम। डोर स्टेप डीजल डिलीवरी टैंकर के द्वारा नियम विरुद्ध डीजल दिया जा रहा था। जिसकी एक पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत के बाद जप्त किया गया था। और टैंकर को खाद्य अधिकारी द्वारा पंचनामा बनाकर पुलिस अभिरक्षा में रख दिया था। इस मामले में आगे की कार्रवाई करते हुए जिला आपूर्ति अधिकारी और नापतोल विभाग के दल ने सरसी चौकी पहुंचकर डीजल की सैंपलिंग ली और नापतोल विभाग के द्वारा डीजल टैंकर का कैलिब्रेशन किया। और एक तरफ का डीजल का केल सील भी किया वही पंचनामा बनाकर आगे की कार्रवाई की गई। इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ रस्म अदायगी करते नजर आए, क्या कार्यवाही हुई स्पष्ट नही।

उल्लेखनीय है की इंडियन आइल कम्पनी ने डोर स्टेप डीजल डिलीवरी शुरु की है जिसके तहत प्रायवेट फर्म के साथ टेंडर अनुबंध करके टेंकर द्वारा जगह-जगह डीजल की बल्क सप्लाई की जाती है। लेकिन शिकायतर्ता पेट्रोल पंप संचालक अभिषेक सिंह परिहार का कहना है कि उक्त डीजल टैंकर सप्लायर और ऑइल कंपनी के बीच बल्क यानी 100 लीटर से अधिक मात्रा में सप्लाई का अनुबंध है। फिर भी उनके द्वारा छोटे-छोटे कैन व बर्तनों में भी डीजल दिया जा रहा है जो नियम विरुद्ध है। परिहार ने एसडीएम, तहसीलदार से लेकर कलेक्टर को भी इसकी शिकायत की। जिसका वीडियो भी वायरल हो गया। 

वही वायरल वीडियो के बाद जिस डीजल टैंकर को सरसी पुलिस चौकी पर अभिरक्षा में खड़ा किया गया था जहा जिला आपूर्ति अधिकारी आनंद गोले, प्रेमकुमार अहिरवार और नापतौल अधिकारी नसीमउद्दीन खान सूचना पर पहुंचे और कार्यवाही की।