रतलाम आएगी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी, आंबेडकर मैदान में कार्यक्रम -3 जनवरी को शाम 6 बजे आध्यात्मिक कार्यक्रम होगा, ४ से १० जनवरी तक राज योग शिविर

रतलाम आएगी ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी, आंबेडकर मैदान में कार्यक्रम -3 जनवरी को शाम 6 बजे आध्यात्मिक कार्यक्रम होगा, ४ से १० जनवरी तक राज योग शिविर

रतलाम। प्रसिद्ध जीवन प्रबंधन विशेषज्ञ, प्रेरक वक्ता ब्रह्माकुमारी शिवानी बहन का रतलाम में पहली बार तीन जनवरी को आगमन हो रहा है। उनके आगमन पर शाम छह बजे आंबेडकर मैदान पोलोग्राउंड के पास में आध्यात्मिक कार्यक्रम होगा। इसका विषय ‘असीम आनंद की ओर’ रहेगा। शाम 5.30 से 6 बजे तक प्रसिद्ध गायक युगरतन द्वारा संगीत संध्या का आयोजन किया जाएगा।
रतलाम सेवा केंद्र की मुख्य संचालिका ब्रह्माकुमारी अनिता बहन व ब्रह्माकुमारी सविता बहन पत्रकारवार्ता में बताया कि लंबे समय से शहरवासियों द्वारा शिवानी बहन के रतलाम आगमन की मांग की जा रही थी। लंबे इंतजार और शिवानी बहन के प्रति बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए आंबेडकर मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी हेमलता बहन, छत्तीसगढ़ भिलाई क्षेत्र की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी आशा बहन भी आशीर्वचन देंगी। कार्यक्रम सभी के लिए निश्शुल्क है। प्रवेश पास होने पर ही कार्यक्रम में प्रवेश मिलेगा। प्रवेश पास प्राप्त करने के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। डोंगरे नगर व पत्रकार कालोनी सेवा केंद्र से भी प्रवेश पास प्राप्त कर सकते हैं।
राजयोग शिविर चार से 10 जनवरी तक
शिवानी बहन के कार्यक्रम के पश्चात प्रसिद्ध तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ ब्रह्माकुमारी मंजू बहन बिलासपुर (छत्तीसगढ़) के सान्निध्य में चार से 10 जनवरी तक सात दिवसीय ‘बढ़ते कदम खुशी की ओर’ राजयोग शिविर का आयोजन लायंस हाल रिलायंस पेट्रोल पंप के पास किया गया है। शिविर दो सत्रों में होगा। इसका समय सुबह 7.30 से 9 बजे तक और शाम सात से 8:30 बजे तक रहेगा।