धूमधाम से विराजे बप्पा, हर तरफ उत्सव का उल्लास -शहर में जगह-जगह गणेश उत्सव की धूम शुरु हुई, गाजे-बाजे के साथ प्रतिमाओं को पांडाल तक लाए

रतलाम। दस दिवसीय गणेश उत्सव पर्व की शुरुआत के साथ ही अब उत्सव का उल्लास हर तरफ छा गया। विभिन्न पांडालो में श्री गणेश की प्रतिमाओं को गाजे-बाजे के साथ विराजित किया गया। और इसके साथ ही विशेष पूजा अर्चना का दौर भी शुरु हुआ। जगह-जगह आकर्षक झाकिया बनाते हुए श्री गणेश प्रतिमाओं को स्थापित किया गया।

-चल समारोह के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत
10 दिवसीय श्री गणेश उत्सव पर श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर ट्रस्ट समिति पैलेस रोड रतलाम द्वारा भव्य और विराट चल समारोह के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत की गई। मंदिर ट्रस्ट समिति अध्यक्ष जनक नागल एवं गणेश उत्सव आयोजन समिति अध्यक्ष सचिन सिंह देवड़ा ने देते हुए बताया कि गणेश चतुर्थी पर प्रात: 09 बजे गणपति मंदिर पेलेस रोड से ऊंट, घोड़े, बैंड, ढोल, नगाड़े, एवं रथ पर सवार होकर गणपति जी महाराज की प्रतिमा का चल समारोह नवयुवक मंडल द्वारा निकाला गया जो कि पैलेस रोड, डालु मोदी बाजार, माणक चौक, घांस बाजार, चौमुखी पुल, चांदनी चौक, गणेश देवरी, रानी जी का मंदिर, नाहरपुरा, श्रीमाली वास होते हुए वापस गणपति मंदिर पर पहुंचा, जहां अभिजीत मुहूर्त में गणपति बप्पा को विधि विधान से पूजन कर पंडाल में विराजमान किया जाकर महाआरती एवं प्रसादी वितरण की गई।
चल समारोह में मंदिर ट्रस्ट के जनक नागल, सचिन सिंह देवड़ा, पं शिव शंकर दवे जी, नरेंद्र व्यास, क्षेत्रीय पार्षद एवं एमआईसी सदस्य धर्मेन्द्र व्यास, मुकेश त्रिवेदी, रत्ना पाल, राहुल शर्मा, मुकेश व्यास, सारिका दवे नवयुवक मंडल अध्यक्ष अमित देवड़ा, भुवनेश सिंह राठौड़, देवेन्द्र राठौर, श्रेयास मोदी, दीपक सुराणा, प्रथम बैरागी, श्रेयांश शर्मा,आयुष बोराना, गौरव परमार, मंगल सोलंकी, जय बैरागी, गोलु देवड़ा, सर्वेश व्यास, दक्ष सिंह चुंडावत, अतुल सरवड, राज वीर राठौर धनन्जय, रवि भदौरिया, मुकेश व्यास, अशोक मेहता, युवराज मेहता, दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।


महाराष्ट्र समाज द्वारा 94 वांं सार्वजनिक श्री गणेशोत्स
महाराष्ट्र समाज द्वारा स्टेशन रोड स्थित समाज भवन में मनाए जा रहे  94 वांं सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव के अंतर्गत पंडित  निखिलेश करंदीकर गुरुजी के मार्गगदर्श में विधि विधान से राजेश गडकरी व नेहा गडकरी ने श्री गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की। इस अवसर पर सार्वजनिक श्री गणेशोत्सव समिति अध्यक्ष सुनील पुरंदरे, सचिव अरविन्द डबीर, कोषाध्यक्ष संदीप नारले सहित समाजजन उपस्थित रहे।



नगर निगम चिन्ताहरण गणेश मंदिर में हुई गणपति स्थापना
नगर निगम स्थित  श्री चिन्ताहरण गणपति मंदिर पर गणेश चतुर्थी के पावन दिवस पर बेन्ड-बाजे, ढोल-ढमाके एवं आतिशबाजी के साथ रिद्धी सिद्धी के दाता भगवान श्री गणेश प्रतिमा को एक चल समारोह के साथ लाया गया।
भगवान श्री गणेश प्रतिमा को अम्बेडकर मांगलिक भवन पोलोग्राउण्ड से चल समारोह के साथ लाया गया तथा नगर निगम परिसर स्थित श्री चिन्ताहरण गणपति मंदिर पर विराजित कर विधिवत् पूजन-अर्चन कर आरती की गई।




बॉाक्स
-रेलवे कॉलोनी शांतिवन बगीचे में विराजे गणपति बप्पा.
रेलवे कॉलोनी स्थित शांतिवन बगीचे में मंगल मूर्ति मित्र  मंडल रेलवे कॉलोनी द्वारा 12 वां गणेश उत्सव मनाया जा रहा है मंगलवार सायंकाल आरती में सेंट्रल गवर्नमेंट एवं रेलवे पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र व्यास व वरिष्ठ सलाहकार रामखेलावन कुमायूं, मनोहर पचौरी सदस्य महेश कुमार ओझा, प्रदीप ओझा, लक्ष्मण पाठक आदि के मुख्य अतिथि में आरती की गई .आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक तिवारी सचिन अर्पित परदेशी चिरंजी लाल मीणा, मोहनलाल मीणा महिला समिति की कांता तिवारी,कोकिला ओझा सहित महिला पुरुष उपस्थित थे।इस अवसर पर 12 वर्ष तक के बच्चों की चेयर रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई।


श्री राजपूत धर्मशाला में विराजे श्री गणेश, प्रतिदिन महाआरती होगी
श्री राजपूत नवयुवक मंडल रतलाम तत्वाधान में 10 दिवसीय गणेशोत्सव के अंतर्गत राजपूत धर्मशाला हाथी खाना रतलाम स्थित भगवान श्री जागनाथ महादेव मंदिर पर रिद्धि सिद्धि के दाता विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की मूर्ति की स्थापना की गई एवं आरती कर प्रसादी वितरण किया गया जगदीश श्री गणेश उत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन सायंकाल 7 बजे आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह गोयल, शैलेंद्र सिंह देवड़ा, जोगेंद्र सिंह सिसोदिया, सुरेश सिंह चावड़ा, मनोहर सिंह चौहान, शंभू सिंह सिसोदिया, पंडित सुरेश कोटिया सहित समाज जन उपस्थित थे।