हरि से हर मिलन यात्रा में दिल्ली के कलाकारों ने मन मोहा -राजेश भरावा मित्र मण्डल की ओर से प्रतिवर्ष निकाली जा रही यह यात्रा
जावरा। भगवान भोले नाथ की भक्ति के पवित्र माह सावन में जहां पुरे माह कावड़ यात्राओं की धुम रहीं, वहीं माह के अंतिम दिन में जिला पंचायत सदस्य राजेश भरावा की श्री हरि से हर का मिलन यात्रा ने पुरे जावरा को बाबा श्याम और भोले की भक्ति में रंग दिया ओर शहर को धर्ममय कर दिया। यात्रा में दिल्ली के कलाकारों द्वारा दिखाई गई जीवंत झांकियों ने सभी का मन मोह लिया। वहीं प्रसिद्ध भजन गायक शशांक तिवारी (कुंदनपुर) के भजनों का भी भक्तों ने खुब आदंन लिया। पहाडिय़ा रोड़ स्थित श्री खाटु श्याम मंदिर से निकली कावड़
यात्रा पुल बाजार स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर पर पहुंचकर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान राजेश भरावा का का नगर में कई स्थानों पर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
रविवार की शाम को पहाडिय़ा रोड़ स्थित श्री खाटु श्याम मंदिर से निकली हरि से हर का मिलन यात्रा में दिल्ली के कलाकारो की राधा कृष्ण की झांकी, बाहुबली हनुमान और मां कालीका की आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दी। यात्रा में सात डीजे और आदिवासी ढोल की थाप के साथ श्री खाटु श्याम बाबा की झांकी आकर्षण का केन्द्र रही। यात्रा पहाडिय़ा रोड़ से शुरु होकर खिडक़ी दरवाजा, सुतारी पुरा, आजाद चौक, सोमवारियां, गोवर्धननाथ मंदिर चौराहा, शुक्रवारियां पीपली बाजार, हंगामा चौक, जवाहरपथ, चुड़ी बाजार होकर पुल बाजार स्थित श्री जागनाथ महादेव मंदिर पहुंची। जहां हरि का हर से मिलन हुआ और यात्रा समाप्त हुई।