रतलाम जिले में भी है गालीबाज sdm, कैसे किसानों को दे रहे खुलेआम गंदी-गंदी गालियां, वीडियो हुआ वायरल
रतलाम। जिले के जावरा तहसील के ग्राम बड़ायला चोरासी के यहाँ रेलवे द्वारा गुड्स यार्ड और रेलवे दोहरीकरण का काम चल रहा है। इस दौरान किसानों और एसडीएम के बीच जमीन के मुआवजे और रास्ते की मांग को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि अपने पद का दुरुपयोग करते हुए जावरा sdm अनिल भाना ने किसानों के साथ गाली गलौज और अभद्रता की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल बड़ायला चौरासी के समीप रेलवे दौहरीकरण के दौरान बन रहे गुडस यार्ड और एप्रोच रोड के काम में फिलहाल किसानों की मांगों के चलते रोड़ा अटक गया है। कल किसानों को समझाने गए एसडीएम से बातचीत के दौरान भी किसान नही माने और इस दौरान sdm ने किसानों से अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए गाली गलोच कर डाली जिसका वीडियों भी बन गया। ऐसे में फिलहाल जहा गुडस यार्ड का काम अटक गया वहीं एसडीएम का किसानों के साथ गाली वाला वीडियों वायरल हो गया।
उल्लेखनीय है कि रेलवे द्वारा करीब 1095.88 करोड़ रुपए की लागत से रतलाम-नीमच के बीच रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत जावरा सिटी में स्थित गुड्स यार्ड को यहां से 9 किमी दूर ग्राम बड़ायला चौरासी में शिफ्ट कर रहे हैं। वहां गुड्स यार्ड और उस तक जाने वाले एप्रोच रोड व दोहरीकरण के लिए रेलवे ने बड़ायला चौरासी के 27 किसानों की भूमि अधिग्रहण की है, लेकिन ये किसान संतुष्ट नहीं है और कम मुआवजा मिलने तथा सही गणना नहीं होने का आरोप लगाते हुए इन्होंने काम रुकवा दिया है। किसानों का कहना है कि गांव में जो मौजूदा अंडरब्रिज है, वह बहुत छोटा है। इससे कई बार किसानों के बड़े वाहन या भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली नहीं निकलते। इसलिए वे गांव में रेल प्रोजेक्ट क्रॉसिंग पर नया बड़ा अंडरपास बनाने की मांग भी कर रहे हैं। इधर प्रोजेक्ट लेट होने से रेलवे अधिकारियों ने एसडीएम को समस्या बताई। जिस पर सोमवार को एसडीएम अनिल भाना गांव पहुंचे और रेलवे अधिकारियों को मौजूदगी में किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नही माने। किसानों का कहना है कि हमें मुआवजा भी कम दिया जा रहा है और हमारी समस्या भी नही सुनी जा रही। इस दौरान कुछ किसानों से sdm ने अपशब्दो का इस्तेमाल किया तो किसान भड़क गए। ऐसे में एक तरफ जहा फिलहाल बडायला चौरासी के पास रेलवे का यह काम रुक गया है वहीं दूसरी तरफ एसडीएम के साथ किसानों के विवाद और गाली ग्लोच का आधा वीडियों वायरल हो रहा है।