शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम के सर्जरी विभाग की अगवाई में कोलो प्रोटोलॉजी की राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस आयोजित,देश एवं विदेश के ख्याति प्राप्त सर्जनो ने हिस्सा लिया

शासकीय मेडिकल कॉलेज रतलाम के सर्जरी विभाग की अगवाई में कोलो प्रोटोलॉजी की राष्ट्रीय स्तर की कॉन्फ्रेंस आयोजित,देश एवं विदेश के ख्याति प्राप्त  सर्जनो ने हिस्सा लिया

रतलाम। शहर में डॉक्टर लक्ष्मी  नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज कैसे सर्जरी विभाग के तत्वाधान में आयोजित ISCP की दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन एवं कार्यशाला का आज समापन हुआ

इस कार्यशाला में 23 तारीख को देश-विदेश से आए सजन एस के व्याख्यान माला के बाद 24 तारीख को लाइव सर्जरी का प्रसारण हुआ इसमें अलग-अलग पद्धति द्वारा एक दिन में  20 ऑपरेशन किए गए|
आज लाइव ऑपरेशन में नागपुर से आये डॉक्टर प्रशांत राहटे द्वारा पिलोनाइडल साइनस की लिम्बर्ग पद्धति द्वारा सर्जरी की गयी,  नागपुर के ही डॉ एल एन लादूरकर द्वारा पाइल्स की  चिवटे सर्जरी का प्रदर्शन किया गया|
जयपुर से आये डॉ अंशुल् शाह द्वारा कंपलेक्स फिस्टुला की सर्जरी की गयी|
शिवपुरी के डीन डॉ डी परमहंस द्वारा फिस्टुला की सर्जरी की गई|
दिल्ली के सर गंगा राम हॉस्पिटल के सर्जन डॉक्टर तरुण मित्तल द्वारा दूरबीन (VAAFT) से फिस्टुला की सर्जरी का प्रदर्शन किया गया|
लाइव सर्जरी में जबलपुर से आए डॉक्टर  डी यु पाठक द्वारा उनकी स्वयं द्वारा निर्मित पद्धति ( TMIS) द्वारा fissure सर्जरी की गयी|
भोपाल से आये डॉ एस के निगम द्वारा एडवांस फ्लैप किया|
इंदौर से आए डॉक्टर सीपी कोठारी द्वारा  पाइल्स का  गन (MIPH )से सर्जरी की|
इसमें रतलाम से डॉक्टर देवेंद्र चौहान द्वारा लेजर पद्धति से फिस्टुला की सर्जरी की गई| 
उक्त सभी सर्जरी का सीधा प्रसारण गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज रतलाम से बालाजी सेंट्रल के कांफ्रेंस हॉल में किया गया जिसको वहां उपस्थित करीब डेढ़ सौ सर्जन ने देखा|

इस कांफ्रेंस में 45 लोगों द्वारा फेलोशिप का कोर्स किया गया तथा 45 लोगों द्वारा ही आईएससीपी की सदस्यता ग्रहण की गई|

कॉन्फ्रेंस के सफल आयोजन के उपलक्ष में आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ नीलम चार्ल्स द्वारा देश विदेश से आए सभी चिकित्सकों का आभार प्रकट किया एवं डॉ लक्ष्मी नारायण पांडे मेडिकल कॉलेज की अधिष्ठाता डॉ अनीता मुथा ,अधीक्षक, सर्जरी विभाग विभाग के सभी चिकित्सकों, एनेस्थीसिया विभाग के सभी चिकित्सकों, ऑपरेशन थिएटर के नर्सिंग स्टाफ स्टाफ पैरामेडिकल स्टाफ एवं सभी सहयोगी धन्यवाद प्रेषित किया|