शक्ति संवाद...बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी

शक्ति संवाद...बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी

पिपलौदा। महिला एवं बाल विकास परियोजना द्वारा शक्ति अभिनंदन अभियान अंतर्गत शक्ति संवाद का आयोजन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंहा के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत साइबर सुरक्षा कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष उपमा पटेल, अध्यक्षता स्वास्थ्य व महिला बाल विकास समिति अध्यक्ष गोपाल मालवीय, विशेष अतिथि पार्षद सपना गोसर, प्रेमलता चौहान ,सहायक संचालक व प्रभारी परियोजना अधिकारी विनीता लोढा, थाना प्रभारी रेखा चौधरी रहे। परियोजना अधिकारी लोढ़ा द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी दी साथ ही अभियान अंतर्गत आयोजित 10 दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर चयनित बालिकाओं एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाए, बालिकाए और क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका उपस्थित रही। संचालन ब्लॉक समन्वयक राहुल बोस ने किया।