मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर्स ने पहली बार जोड़ी श्वास नली
रतलाम।मेडिकल कॉलेज में पहली बार श्वास नली जोड़कर मरीज का ऑपरेशन किया गया। दरअसल, मंदसौर के शामगढ़ तहसील के ग्राम बरड़िया निवासी कमल पिता राधेश्याम (30) का एक्सीडेंट होने से गला कट गया था। इससे श्वास नली भी कट गई। मंदसौर के जिला अस्पताल में प्राथमिक इलाज दिया, लेकिन ज्यादा खून बहने और सांस लेने में परेशानी होने के कारण मरीज को रतलाम रेफर किया गया। ईएनटी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष कुमार मौर्य के नेतृत्व में ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। इससे मरीज की सांस नली को जोड़कर नया रास्ता बनाते हुए ट्यूब डाली गई। डॉ. पवन कुमार शर्मा, डॉ. लोकेश भालोट, डॉ. हिमानी सिंह और डॉ. राजेंद्र सिंह ने ऑपरेशन किया। बेहोशी डॉ. शैलेंद्र डावर, डॉ. सचिन और डॉ. अंशुमन ने दी। मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. जितेंद्र गुप्ता ने बताया मरीज की स्थिति अब ठीक है, मेडिकल कॉलेज में इलाज भी हो रहा है।