मालिक का बंदा कमलेश्वर बड़ा रहा विरोधियों की मुसीबतें , जनसंपर्क में लोगो की भीड़ ने माहौल  बदला

मालिक का बंदा कमलेश्वर बड़ा रहा विरोधियों की मुसीबतें , जनसंपर्क में लोगो की भीड़ ने माहौल  बदला

रतलाम /सैलाना। जिले की विधानसभा सीट पर त्रिकोणी मुकाबले के बीच अब प्रत्याशियों का जनसंपर्क भी तेज हो गया है। यहां पर जयस के नेता कमलेश्वर डोडियार भारत आदिवासी पार्टी( बाप) के बैनर तले मैदान में उतरे है। कमलेश्वर डोडियार लगातार अपना जनसंपर्क कर रहे हैं। एक तरफ भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी अपने कार्यकर्ताओं के साथ लगातार जनसंपर्क कर भीड़ जुटा रहे हैं तो वहीं जयस नेता कमलेश्वर डोडियार भी अब मैदान में डटे हुए है। कमलेश्वर डोडियार की जनसंपर्क की भीड़ देखकर विरोधीयो की मुश्किले बढ़ गई है।

अपने रोजाना चुनावी जनसंपर्क के तहत कमलेश्वर डोडियार अकेले ही जनसंपर्क करने निकलते हैं लेकिन पीछे-पीछे उनका काफिला इतना बढ़ जाता है कि वह एक विशाल रैली में बदल जाता है जब इस बारे में कमलेश्वर डोडियार से पूछा गया कि आप कितने लोगों के साथ जनसंपर्क करने निकलते हैं तो कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि मैं सिर्फ अपने साथी चंदू मईडा, सुरेंद्र डिंडोर, राजकुमार गणावा, कालू बारोड, संजू मईडा, परशुराम  मईडा के साथ लोगो से मिलने निकलता हूं लेकिन पीछे-पीछे मेरे सहयोगी और मेरे चाहने वाले खुद आ जाते है। जो एक बड़ी भीड़ बन जाती है।

कमलेश्वर ने बताया कि वे सीमित संसाधनों के बीच अपना जनसंपर्क कर रहे हैं इसके साथ ही कमलेश्वर डोडियार के साथ जिस तरह की भीड़ उमड़ रही है, उससे विरोधी पार्टियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें भी साफ नजर आ रही है।