होमगार्ड मानसरोवर कॉलोनी पर हुई कांग्रेस की नुक्कड़ सभा और जनसंपर्क
दादा ने मंच से कहा मेरे यहां चार दरवाजे नहीं केवल मैं और मेरी पत्नी ही रहते, सेवा में सदैव रहेंगे हाजिर
रतलाम।आने वाली 17 तारीख को विधानसभा चुनाव को देखते हुए शहर कांग्रेस प्रत्याशी पारस सकलेचा का लगातार जनसंपर्क जारी है। एक नुक्कड़ सभा शुक्रवार की देर रात होमगार्ड मानसरोवर कॉलोनी स्थित चौराहे पर आयोजित हुई साथ ही मानसरोवर कॉलोनी में जनसंपर्क भी हुआ।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने मंच से कहा कि 17 नवंबर का दिन हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है आप लोगों को यानी की जनता को तय करना है कि शहर की दशा और दिशा कौन तय करेगा। पूरे प्रदेश और शहर भर में कांग्रेस की लहर चल रही है।कांग्रेस एक ऐसी सरकार है जो गरीब और पिछड़े वर्ग को साथ लेकर चलती है। आपको तय करना है कि आपका हितेषी कौन है कौन आपके सुख-दुख में साथ रहता है। कटारिया ने 17 तारीख को कांग्रेस को वोट करने की अपील की। श हर कांग्रेस विधायक प्रत्याशी पारस सकलेचा दादा ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आएगी खुशाली आएगी। हमने पहले भी काम किया था और अभी भी काम करेंगे। हमारे यहां चार दरवाजे नहीं है, न हमारे यहां कोई ब्लैक डॉग है। केवल एक दरवाजा है और उसमें या तो मैं मिलूंगा या तो मेरी पत्नी मिलेगी। हम सदेव आपकी सेवा के लिए खड़े रहेंगे। हमारी सरकार आएगी तो हम प्रत्येक व्यक्ति को 25 लाख का स्वास्थ बीमा, पहले से पांचवी तक के बच्चो को हर महीने ₹500 रुपए और छठी से बारहवीं तक एक हजार रुपए हर महीने देंगे। इसके अलावा ओर भी कई योजनाएं है। अंत में कांग्रेस प्रत्याशी दादा ने भी मंच से कांग्रेस को वोट देने की अपील की। मच पर कांग्रेस नेता शैलेंद्र सिंह अठाना और अकील खान भी थे।
ये रहे नुक्कड़ सभा में मौजूद
बंटी भाटिया, मोहम्मद सिराज, फिरोज खान शैरानी, सिराज खान, शमशेर लाला, नजीर बा, लाखन राव, कासिम खान, नदीम खान, इमरान खान, राकेश भाटिया, हर्ष परासिया, कैलाश मकवाना, कुलदीप मालवीय, संजू मकवाना सहित कई क्षेत्रवासी थे।