सेजावता में तालाब सुंदरीकरण कार्य का भूमिपूजन

सेजावता में तालाब सुंदरीकरण कार्य का भूमिपूजन

रतलाम : ग्राम पंचायत सेजावता तालाब सुंदरीकरण व मुक्तिधाम में पेवर ब्लाक निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। जिला पंचायत सदस्य सत्यनारायण पाटीदार, प्रतिनिधि पवन जाट कैलोरी, जनपद सदस्य मंगला कुंवर जीवनसिंह देवड़ा, सरपंच गोपाल डाबी ने भूमिपूजन किया। पंच चरणसिंह पंवार सेजावता, राम धाकड़, मंगलगिरी गोस्वामी, जितेंद्रसिंह राठौर, राजेश सिंघाड़ व अन्य ग्रामीणजन मौजूद रहे।