डिस्पोजल व्यापारी संघ शहर के होटल-रेस्टोरेंट पर रखवा रहा कचरा पात्र डिस्पोजल व्यापारी संघ समस्त होटल-रेस्टोरेंट पर रखवायेगा कचरा पात्र होटल-रेस्टोरेंट संचालकों को महापौर प्रहलाद पटेल ने प्रदान किये कचरा पात्र
रतलाम । रतलाम नगर को पूर्णत: कचरा मुक्त एवं स्वच्छ बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा किये जा रहे कार्यो से सीख लेकर नागरिक व विभिन्न संगठन जागरूक हो रहे है जिसके तहत डिस्पोजल व्यापारी संघ ने 50 कचरा पात्र होटल-रेस्टोरेंट पर रखने हेतु प्रदान किये।
महापौर प्रहलाद पटेल ने डिस्पोजल व्यापारी संघ के द्वारा दिये गये 50 कचरा पात्रों का वितरण धानमण्डी, तोपखाना, चांदनी चौक, त्रिपोलिया गेट, लक्क?पीठा, बाजना बस स्टैण्ड, हाट रोड, शहर सराय, गायत्री टॉकिज रोड, जीपीओ रोड लोकेन्द्र टॉकिज, दीपक टॉकिज रोड पर संचालित होटल/रेस्टोरेंट के संचालकों का प्रदान करते हुए कहा कि आपकी होटलों से निकलने वाले कचरे को इस कचरा पात्र में एकत्रित कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन में डालकर रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।
इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि स्वच्छता के प्रति अब नागरिक व विभिन्न संगठन जागरूक होने लगे है। डिस्पोजल व्यापारी संघ ने नगर को कचरा मुक्त बनाने हेतु 50 कचरा पात्र प्रदान करना प्रशंनीय होकर स्वच्छता के इस कार्य में एक नया कदम है, स्वच्छता के इस कार्य में इसी तरह नागरिक आगे आयेंगे तो रतलाम नगर को स्वच्छता में नम्बर 1 बनाने से कोई नहीं रोक सकता।
डिस्पोजल व्यापारी संघ अध्यक्ष संजय पारख ने इस अवसर पर कहा कि रतलाम नगर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने हेतु हम महापौर प्रहलाद पटेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। रतलाम नगर को पूर्णत: कचरा मुक्त बनाने हेतु डिस्पोजल व्यापारी संघ रतलाम में संचालित समस्त होटल एवं रेस्टारेंट पर कचरा पात्र रखवायेगा। अगले चरण में रविवार को 20 होटल-रेस्टोरेंट पर कचरा पात्र रखे जायेंगे।
इस अवसर पर पार्शद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी के अलावा राहूल पोखरना, अर्पित अग्रवाल, ताराचन्द प्रितवानी, शांतिलाल मूणत, अजय अग्रवाल, प्रतीक चौहान, महेन्द्र पडियार, प्रकाश चौहान, संजय माहेश्वरी, संदीप उपाध्याय, कमलेश माहेश्वरी, प्रवीण चौपडा, पंकज खिमेसरा, संदीप उपाध्याय आदि उपस्थित थे।