पीआईयू और pwd के काम में फिर मिली अनियमितता, छतरी- बिरमावल रोड निर्माण का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, pwd के sdo को मौके पर बुलाकर दिखाया काम, पीआईयू की बिल्डिंग में भी घटिया निर्माण, ली आपत्ति

पीआईयू और pwd के काम में फिर मिली अनियमितता, छतरी- बिरमावल रोड निर्माण का जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया निरीक्षण, pwd के sdo को मौके पर बुलाकर दिखाया काम,  पीआईयू की बिल्डिंग में भी घटिया निर्माण, ली आपत्ति

रतलाम। जिले में pwd और पीआईयू के काम में भ्रष्टाचार की शिकायये तो हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हे लेकिन इसका एक ताजा उदाहरण एक बार फिर सामने आया है। जहां रतलाम ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत ग्राम मुंदड़ी- छतरी -बिरमावल में 48 करोड़ की लागत से बन रहे रोड निर्माण के दौरान ठेकेदार की लापरवाही और घटिया निर्माण को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष और स्थानीय जनप्रतिनियों ने आपत्ति ली। यहां निरीक्षण करने पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने मौके पर pwd के sdo प्रमोद कुमार राय को भी बुलाया और उनको काम की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियो को देख sdo राय ठेकेदार को नियम कायदे दिखाने लग गए और उनको ब्लैक लिस्टेड करने का कहने लगे। इस दौरान राय कैमरे की रिकॉर्डिंग देख बगले झांकने लगे और मोबाइल का कैमरा बंद करने का कहने लगे।

गौरतलब है कि मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शम्भुलाल चंद्रवंशी लोक निर्माण विभाग द्वारा रतलाम ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत मुदंडी-छतरी- बिरमावल तक बनने वाली सड़क को देखने पहुंचे। जो कि लगभग 20 कि.मी.है । इस मार्ग की कुल लागत राशि 48 करोड़ है। निरीक्षण के दोरान pwd के sdo प्रमोद कुमार राय भी मौके पर उपस्थित रहे। उक्त निर्माणाधीन सड़क मार्ग में ठेकेदार द्वारा दो जगह पुलिया निर्माण हेतु खुदाई का कार्य किया जा रहा है। उक्त स्थानों पर ठेकेदार द्वारा खुदाई कार्य के संबंध का ना तो कोई सुचना बोर्ड लगाया गया और नहीं मार्ग डायवर्शन के लिए बेहतर व्यवस्था की गई।

जिससे सड़क हादसा या जनहानी होना संभावित है। ग्राम छतरी में नाले पर एक ही पाईप डालकर पुलिया बना दी गई। जिसकी ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई। ग्रामीणों का कहना था कि बारिश में उक्त पुलिया में पानी भर जायेगा। पुलिया सड़क मार्ग की चोड़ाई अनुसार नहीं बनी है। इस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने विभागीय अधिकारी को निर्देशीत कर काम की गुणवत्ता सुधारने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता ने भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा पुराना मैटेरियल ही उपयोग में लिया जा रहा है। अध्यक्ष के साथ स्थानीय नेताओ ने लोक निर्माण द्वारा निर्माणाधीन धोलका रोड फंटा से बाबडीखेड़ा 1 कि.मी. जो के पांच वर्ष समयावधी परफारमेंस गारण्टी की अवधि के लिए बना था। उक्त रोड कार्य निर्धारित मापदण्ड अनुसार नहीं होने से उक्त निर्माण कार्य की जांच करवाने की कार्यवाही हेतु विभागीय अधिकारी को अवगत करवाया गया।


निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष पद लालाबाई शंभुलाल ग्राम पिपलखुटा में अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास भवन के निर्माण कार्य को भी देखने पहुंची। जहां निर्माण कार्य काफी घटिया स्तर का मिला। यह काम पी.ई. यू विभाग द्वारा करवाया जा रहा है। यहां ठेकेदार द्वारा मटेरियल भी सही उपयोग नहीं किया जा रहा। जिस पर विभाग के उपयंत्री को मौके से फोनकर कार्य गुणवता पूर्ण नहीं होने की जानकारी दी गई और बताया गया कि विभाग द्वारा तय मापदण्ड अनुसार छात्रावास भवन का निर्माण नहीं हो रहा है। यहां पर बिल्डिंग का प्लास्टर भी ठीक से नहीं किया गया था।

गौरतलब के हे कि इसके पहले भी पीआईयू और pwd के कामों में काफी अनियमितता मिली थी जिस पर अधिकारियों ने लीपापोती कर दी गई। अब एक बार फिर सड़क ओर छात्रावास के बिल्डिंग में अनियमितता मिली है, देखना अब अधिकारी इस पर संज्ञान लेते हैं या लीपापोती कर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देंगे।