रतलाम की 55 लोकेशन पर गाइडलाइन के दाम बढ़ाने की तैयारी -जिला मुल्यांकन समिति ने गाइडलाइन में वृद्घि का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा, शहर में फिर बढेंगे प्रापर्टी के दाम

रतलाम की 55 लोकेशन पर गाइडलाइन के दाम बढ़ाने की तैयारी -जिला मुल्यांकन समिति ने गाइडलाइन में वृद्घि का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा, शहर में फिर बढेंगे प्रापर्टी के दाम

रतलाम। शहर और जिले में प्रॉपर्टी के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब साल में दूसरी बार गाइडलाइन में वृद्धि की तैयारी हो रही है। कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला मूल्यांकन समिति की बैठक में गाइडलाइन में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार कर मंजूरी के लिए केंद्रीय समिति को भेजा गया है।
प्रदेश में राजस्व बढ़ाने के अभियान के तहत में उन लोकेशंस पर प्रॉपर्टी के दाम बढ़ाने का फैसला किया गया है, जहां फिलहाल अधिक दाम पर ज्यादा रजिस्ट्रियां हो रही हैं। इसके तहत भोपाल और इंदौर के बाद रतलाम में भी कुछ लोकेशन पर गाइडलाइन की दरों में वृद्धि प्रस्तावित है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति द्वारा रतलाम की 55 लोकेशन पर वर्तमान गाइडलाइन की दरों में वृद्धि का प्रस्ताव तैयार किया गया है। प्रस्ताव को मंजूरी के लिए केंद्रीय मूल्यांकन समिति को भेजा गया है। सूत्र बताते हैं कि केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड जिलों से आए प्रस्तावों को बहुत जल्द अंतिम मंजूरी दे सकता है।
रतलाम में जिन लोकेशन पर अधिक दरों पर रजिस्ट्री हो रही है, वहां पर विशेष रूप से गाइडलाइन की दरों में वृद्धि प्रस्तावित की गई है।

जानिए शहर में कहां कितनी वृध्दि प्रस्तावित
प्रस्तावित नवीन गाइड लाइन में करमदी रोड से हटकर निगम सीमा के बाहर 15 प्रतिशत, बोरवना रोड पर 1500 रुपये वर्गमीटर से बढ़ाकर 1900 रुपये, बंजली में नगर निगम की कालोनी की दर 19000 से 21900 रुपये वर्गमीटर, मंगल विहार में 6400 के स्थान पर 7400 रुपये, राजबाग, अष्टविनायक, लालबाग में में 7600 के स्थान पर 8700 रुपये वर्गमीटर, उत्तमपार्क में 5300 से बढ़ाकर 6100, नीलकंठ कालोनी में 6300 से 7600, शिवालय में 6200 से 7800, बसंत श्री एक व दो में 5000 से 6200, उत्तम रेसीडेंसी, रायल रेसीडेंसी में 4600 से 5500 व शुभम पार्क एक, दो व तीन में 8000 से बढ़ाकर 10000 रुपये वर्गमीटर की गाइडलाइन प्रस्तावित की गई है। डोसीगांव में निगम सीमा को छोडक़र, जावरा रोड पर बोहरे की चाल छोडक़र शेष हिस्से में भी 10 से 30 प्रतिशत वृद्धि संभावित है।

इनका कहना है
मूल्यांकन समिति के समक्ष जिला पंजीयक द्वारा रतलाम की 55 लोकेशन पर गाइडलाइन में वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया है। प्रस्तावित दरों को स्वीकृति के लिए आगे भेजा गया है।
-राजेश बाथम, कलेक्टर रतलाम