जुलूस के पहले नवनिर्वाचित विधायक कमलेश्वर ने मंदिर में माथा टेक, मस्जिद में मांगी दुआ
कमलेश्वर की जीत का सरवन में मनाया जश्न जुलूस में पहुंचे हजारों की संख्या में युवा, जगह जगह हुआ स्वागत
रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा सीट पर निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा और कांग्रेस को पछाटी देकर चुनाव जीतने वाले जयस के युवा नेता कमलेश्वर डोडियार की जिले सहित प्रदेश में अलग ही पहचान बन गई है। प्रदेश में इकलौते निर्दलिय उम्मीदवार के रूप में चुनाव जीतने वाले कमलेश्वर डोडियार देश भर में भी सुर्खियों में बने हुए हैं प्रदेश के 230 सीट विधानसभा में कई निर्दलीय मैदान में थे लेकिन एकमात्र रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा से कमलेश्वर डोडियार ने जीत हासिल की है। वही कमलेश्वर की जीत के बाद सरवन में जिला पंचायत सदस्य चंपा चंदू मईडा के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। जुलूस में बिन बुलाए हजारों की संख्या में युवा कमलेश्वर का समर्थक करने पहुंचे और उन्होंने उत्साहपूर्वक जुलूस निकालकर जीत का जश्न मनाया गया।
कमलेश्वर के विशाल विजय जुलूस में डूंगरपुर से पार्टी के संस्थापक सदस्य कांतिभाई रोत, प्रतापगढ़ विधायक प्रत्याशी मांगीलाल निनामा, रतलाम ग्रामीण विधायक प्रत्याशी डॉक्टर अभय ओहरी, पेटलावद विधायक प्रत्याशी बालूसिंह गामड़, जयस जिला अध्यक्ष कालू बारोड,
जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु निनामा, जिला पंचायत सदस्य चंपा चंदू मईडा, जिला पंचायत सदस्य शरद डोडियार, भारत आदिवासी पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यपूर्व जिला पंचायत सदस्य कविता भागोरा सामाजिक कार्यकर्ता पूर्व सरपंच गौतम पाडोर, सरपंच गौतम महाराज विश्राम निनामा, सरपंच दिनेश निनामा, सरपंच रमेश खराड़ी, सरपंच विनीत भावर, सरपंच छोटू भावर, सरपंच संजू मईडा, सरपंच राजेश मईडा, सरपंच कांतिलाल दामा, पिपलोदा जयस प्रभारी भारत डिंडोर, प्रकाश मईडा, राकेश राठौर, कमल मईडा, बादल मईडा, संजय मईडा, ईश्वर डोडियार, सुरेंद्र डिंडोर, राकेश डामोर, कांतिलाल मईडा, लक्ष्मण मईडा, राजकुमार गणावा, विक्रम चारेल, रामलाल मईडा, दशरथ निनामा, बंटी राणा, पूनमचंद डामोर जीवन पाडोर, दिनेश मकवाना, बापू चरपोटा, फतेहसिंह राठौड़, राजेश खराड़ी, सुनील निनामा हिरालाल मईडा प्रेम देवड़ा पंकज डोडियार सुखराम राणा प्रकाश निनामा बारजी मईडा लक्ष्मण खराड़ी प्रेम मईडा कैलाश डिंडोर सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।