झाबुआ एसडीएम सुनील कुमार झा छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार

झाबुआ एसडीएम सुनील कुमार झा छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार

अनुसूचित छात्रावास औचक निरीक्षण के दौरान नाबालिक लड़कियों से की थी छेड़छाड़

झाबुआ पुलिस ने एसडीएम के खिलाफ तो एसटी ऐसी एक्ट ,पास्को एक्ट एवं आई पी सी की धारा 354 में किया मामला पंजीबद्ध

झाबुआ पुलिस ने एसडीएम को गिरफ्तार करके न्यायालय में किया पेश

 रतलाम/झाबुआ।

प्रदेश में आदिवासी समाज के विरूद्ध आपराधिक मामले थमने का नाम नही ले रहे है। सीधी में भाजपा विधायक प्रतिनिधी द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने के मामले के बाद अब बेलगाम प्रशासनिक अधिकारी पर निरिक्षण के नाम पर आदिवासी छात्रा के साथ बदनियती के आरोप लगे है। मामला पश्चिमी मध्यप्रदेश के आदिवासी झाबुआ जिला का है....जहां झाबुआ एसडीएम सुनिल झा पर छात्रावास निरिक्षण दौरान आदिवासी छात्रा से अश्लील हरकत करने और छेड़छाड़ के आरोप लगने के बाद प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला सोमवार देर शाम का बताया जा रहा है। आरोप है कि झाबुआ एसडीएम जिला मुख्यालय स्थित आदिम जनजाति के सिनियर बालिका छात्रावास में निरिक्षण करने पहुंचे थे। आरोप है कि इस दौरान एसडीएम सुनिल झा ने छात्रावास की एक बालिका से छेड़छाड़ की और उसे बुरी नियत से छूने की कोशिश की। छात्रा की शिकायत पर कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने सोमवार शाम इंदौर कमीशनर को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद झाबुआ एसडीएम सुनिल झा को तत्काल निलंबित कर बुराहापुर अटैच करने के आदेष जारी हो गए। आज सुबह पुलिस ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम सुनिल झा के खिलाफ पॉस्को एक्ट व छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में झाबुआ कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। प्रकरण को लेकर आगे की कार्रवाही के लिये पुलिस ने आरोपी एसडीएम झा को जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है वही झाबुआ पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है।