ताल में 792 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन, विजयवर्गीय बोले-शहर को स्वच्छ रखना शहवासियो की साझी जिम्मेदारी, कई जगह स्वागत हुआ

ताल। रतलाम जिले के भ्रमण पर आये नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मध्य प्रदेश शासन श्री कैलाश विजयवर्गीय ने आज जिले की नगर पालिका परिषद ताल के विकास के लिए कृषि उपज मंडी परिषद ताल में आयोजित कार्यक्रम में 792 लाख के विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना शहर वासियों की साझी जिम्मेदारी है। शहर को स्वच्छ बनाए। नगर पालिका या नगर निगम कचरा नहीं करती है हम करते है जिसे बंद करना होगा। संस्कार में स्वच्छता को लाना होगा। ताल को भी साफ रखे और स्वच्छ बनाए। शहर को स्वच्छ बनाएंगे तो शहर के विकास के लिए आपकी जो भी मांग होगी पूरी की जाएगी । आपके मांग पत्र पर आपके क्षेत्र के सांसद एवं विधायक चिंतामणि मालवीय के साथ मिलकर विधानसभा में बैठकर चर्चा की जाएगी।
कार्यक्रम में शहर के विकास के लिए अमृत 2.0 अंतर्गत पेयजल योजना टंकी, सम्पवेल राशि 313 लाख , एसवीएम 2 लिक्विड बेस्ड मैनेजमेंट राशि 355 लाख का भूमिपूजन एवं कायाकल्प 2 योजना अंतर्गत सीसीरोड गोल्डी मेडिकल से हिंगलाज माता मंदिर तथा मेडतवाल जी के मकान से मंडावल दरवाजा तक राशि 53.74 लाख, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना चतुर्थ चरण अंतर्गत ताल में विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड, आरसीसी नाली राशि 69.85 लाख कुल 792 लाख का लोकार्पण एवं भूमिपूजन संसदीय कार्य एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री मध्य प्रदेश शासन कैलाश विजयवर्गीय के करकमलों द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में सांसद उज्जैन आलोट अनिल फिरोजिया, राज्य सभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, विधायक आलोट चिंतामन मालवीय, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभुलाल चंद्रवंशी,नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश परमार, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश परमार, मंडल अध्यक्ष शुभम राठौर,, मुख्य नगर पालिका अधिकारी गौरव शर्मा उपस्थित रहे।
नगर पालिका अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, द्वारा नगर पालिका ताल के लिए नगर पंचायत भवन, चंबल नदी से ताल फंटा तक फोरलेन, सर्वसुविधायुक्त मांगलिक भवन, खेल स्टेडियम की मांग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय से की गई ।