शहर की सड़को पर खुलेआम हो रही गुंडागर्दी, आमजनता में खोफ ,बदमाश सौरभ बरगुंडा ने एक हफ्ते में दो जगह दिखाई रंगदारी
-रेस्टोरेंट संचालक पर आधा दर्जन बदमाशो ने किया हमला, तीन घायल, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
रतलाम। शहर सहित जिले में एक बार फिर बदमाशो का खोफ नजर आने लगा है, एसपी और पुलिस अमले की लापरवाही से आम जनता में खोफ है तो वही अब आचार संहिता में पुलिस की परेड को लेकर लोग सिर्फ दिखावा बता रहे है। इसका जीता जागता उदाहरण शनिवार की रात को हुई घटना ने बया कर दिया है। शहर के नामी बदमाश सौरभ बरगुंडा ने फिर खुलेआम अपने साथियों के साथ डोंगरे नगर में बीच
सड़क पर उत्पात मचाकर अपना खोफ पैदा कर दिया है। सौरभ बरगुंडा कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है और बाहर आते ही उसने दो जगह इस तरह की वारदात को अंजाम देकर पुलिस और आम जनता में अपना खोफ पैदा कर दिया है। इस घटना का सीसीटीवी भी वायरल हुआ है जिसमे बदमाशो द्वारा बेरहमी से डंडे और इटो से मारपीट कर रहे हे।
दरअसल शहर के डोंगरेनगर में एक दुकान ओर आरोपी सौरभ बरगुंडा अपने साथियों के साथ सिगरेट पीने गया था, जहा रुपये देने की बात पर विवाद करने लगा और दुकानदार से मारपीट करने लगे। उन्होंने पत्थरों और लाठी से मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए दुकानदार के भाई संजय और अन्य व्यक्ति अनमोल मारू के साथ भी मारपीट की गई। संजय पत्थर लगने से जमीन पर गिर गया। इसके बाद आरोपी उससे मारपीट करते रहे। क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। रात में ही तीनों को जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया। आरोपी छग्गू उर्फ दीपास, सौरभ वर्मा सहित पांच आरोपियों पर प्राणघातक हमले की धारा में प्रकरण दर्ज किया है। दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लिया है।
एक हफ्ते में दो जगह की मारपीट
आरोपी सौरभ बरगुंडा कुछ समय पहले ही जेल कर छुटकर आया है। कुछ महीने पहले बाय पास रोड स्थित फाइव एलिमेंट्स में भी रेस्टोरेंट मैनेजर के साथ खुलेआम तोड़फोड़ और चाकूबाजी कर मारपीट की थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेजा था, लेकिन जेल से कुछ दिन पूर्व बदमाश छूट कर आया था। आरोपी शहर ने अपनी धमक जमाने के लिए फिर बदमाशी करने लगा और उसने 31 अक्टूबर को भी जेल रोड पर एक युवक के साथ मारपीट कर अपना खोफ पैदा करने की कोशिश की थी। ईस मामले में स्टेशन रोड पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था लेकिन उसके खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की थी ।जिसके बाद आरोपी के हौसले बुलंद हुए और उसने डोंगरे नगर में अपने साथियों के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया।