1 करोड़ मांगने वाले विधायक डोडियार की एसपी को शिकायत, मेडिकल संचालक ने आवेदन देकर प्रकरण दर्ज करने की मांग की
रतलाम। सैलाना के विधायक कमेलश्वर डोडियार द्वारा एक करोड़ रुपए मांगने की शिकायत लेकर पीड़ित मेडिकल स्टोर संचालक एसपी आफिस पहुंचा और अपनी सुरक्षा सहित विधायक पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की। विधायक कमलेश्वर डोडियार के द्वारा मेडिकल स्टोर संचालक से एक करोड रुपए की मांग का मामला अब प्रदेश में सुर्खियां बटोर रहा है।
उल्लेखनीय है की जयस समर्थित प्रदेश के एकमात्र निर्दलीय बाप पार्टी से सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार पर रंगदारी कर एक करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाने वाले बाजना निवासी मेडिकल स्टोर संचालक ने एसपी से गुहार लगाई है। पीड़ित ने एसपी कार्यालय में आवेदन देकर बताया कि विधायक के खिलाफ पहले से कई केस मामले दर्ज है। इनसे अब मुझे जान का खतरा होने लगा है। यदि मेरे साथ कोई भी हादसा होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी विधायक डोडियार की रहेगी। इनके खिलाफ धमकी देकर रंगदारी वसूलने का केस दर्ज किया जाए। बाजना के मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय ने बताया कि सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने मुझसे रंगदारी के रूप में एक करोड़ रुपए मांगते हुए नहीं देने पर परिणाम भुगतने की धमकी भी दी है। ओर विधायक डोडियार ने मुझे मिलने अपने कार्यालय बुलवाया था। मैं वहां गया तो मेरे मेडिकल लाइसेंस के बारे में पूछने के साथ ही कहा कि तुम मेरे क्षेत्र में अवैध मेडिकल स्टोर चला रहे हो। मैं तुम्हें यहां रहने नहीं दूंगा। मेरे क्षेत्र में काम करना है तो मुझे एक करोड़ रुपए देना होंगे। नहीं तो आपको जेल भिजवा दूंगा। इससे मैं काफी डर गया हूं और मुझे डर है कि भविष्य में मेरे साथ हादसा हो सकता है।
यह है पूरा मामला
दरअसल रतलाम जिले को सैलाना विधानसभा से विधायक कमलेश्वर डोडियार 23 फरवरी शुक्रवार को बाजना में एक मेडिकल स्टोर संचालक के यहां पहुंचे और कार्रवाई के लिए अधिकारियों बुलाया। विधायक का कहना है कि वहां इसलिए गए थे कि वहा अवेध काम होते है बिना किसी डिग्री के डॉक्टर इलाज कर रहा था। उसके पास कोई भी डिग्री नहीं है। ऐसे गलत काम करने वालों को मेरे क्षेत्र में नहीं रहने दूंगा। मेडिकल स्टोर संचालक तपन राय का कहना है कि विधायक ने एक करोड़ रुपए मांगे है। विधायक का यह भी कहना है कि आने वाले समय में उनके विधानसभा क्षेत्र में जितने भी बंगाली डॉक्टर या अन्य डॉक्टर है जो गलत तरीके से इलाज कर रहे हैं उनके विरुद्ध वह कार्रवाई करवाएंगे।
वीडियो जारी डाक्टर ने लगाया था आरोप
विवादो में घिरे विधायक से जुड़ी सबसे दिलचस्प बात यह है की बाजना में जिस डॉक्टर तपन के यहां कमलेश्वर डोडियार गए थे। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि विधायक डोडियार ने उन्हें 19 तारीख को उनके बंगले पर बुलाया था। वह अपने अंकल को भी साथ लेकर गए थे। परंतु उन्होंने वहां पर उनको बाहर खड़ा करवा दिया। मेरी तलाशी लेकर मोबाइल आदि बाहर रखवा दिए थे। इसके पश्चात मेरी डिग्री और मेडिकल स्टोर आदि के बारे में बातचीत की। मैंने बताया कि मैं फार्मासिस्ट हूं तथा मेरे पास उसका सर्टिफिकेट है तो उन्होंने मुझसे पूछा कितना कर सकते हो और इशारे में मुझे कुछ मांग की। बाद में बोला कि यदि एक करोड रुपए दोगे तो तुम्हें यहां पर रहने दूंगा। इसके बाद शुक्रवार को विधायक मेरे क्लीनिक और मेडिकल पर आए लगभग 3 घंटे तक यहां पर बैठे रहे। उन्होंने बोला कि तूमने मेरे प्रतिनिधि दशरथ डिंडोर जिसको मैंने भेजा था उससे भी बात नहीं करी। अब तो तुझे जेल भेज कर रहूंगा।
डॉक्टर तपन राय का कहना कि जाते-जाते भी उन्होंने बोला इसमें कुछ रिवर्स हो सकता है बता कितना दे सकता है। विवादो में घिरे गरीब विधायक कमलेश्वर डोडियार से जब इस मामले में पूछा तो उनका कहना था कि बहुत ही अवैध तरीके से डॉक्टर यहां पर काम कर रहे हैं और उनको रोकना जरूरी है। मैं बजाना और अन्य क्षेत्र के सभी डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई करवाऊंगा और इसलिए वहां पर गया था।