सुफी शाह समाज मुजावर संघ ने भी किया वक्फ संपत्ति नीलामी का विरोध, फैसले को लेकर आपत्ति दर्ज कराई

सुफी शाह समाज मुजावर संघ ने भी किया वक्फ संपत्ति नीलामी का विरोध, फैसले को लेकर आपत्ति दर्ज कराई

रतलाम। विगत दिनो म.प्र. वक्फ बोर्ड के द्वारा सुफी शाह समाज के मुजावर / पुजारियो की दरगाह भुमि को अवैध तरिके से निलाम कर भु-माफियाओं को फायदा पहुँचाने का विरोध शुरू हो गया है। यहां सुफी शाह समाज मुजावर संघ ने भी इसका विरोध किया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष हारून शाह ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया की हम मुजावर समाज के लोग पिडी दर पिडियों व राजा महाराजाओं के दौर से हमारा समाज दरगाह व पिर स्थानों कि सेवा करता चला आ रहा है। एंव दरगाह व पीर स्थानों एंव मजारो के नाम पर जो भुमि है व सभी भुमि से अपना जिवन-यापन करते चले आ रहे है उक्त भुमि राजा महाराओं द्वारा दान में मिली हुई भुमि है जिसको वक्फ बोर्ड द्वारा अपने रिकॉर्ड में दर्ज कर प्रतिवर्ष वक्फ बोर्ड चन्दा निगरानी लेता है जो की हमारे समाज के मुजावीरों द्वारा दरगाह, भुमि की आमदनी अनुसार हमारे द्वारा अदा कर दिया जाता है। लेकिन भुमि पर अब भुमाफियों की बुरी नजर है षडयंत्रपुर्वक म.प्र. की दरगाह भुमि को निलाम किया जा रहा है जिससे मुजावर/पुजारी को अपने हक से बेदखल करने की साजिश मुमाफियों के द्वार निलाम के रूप में की जा रही है जिससे गरीब मुजावर लोगो को भुमि से बेदखल कर दिया जावेगा।

ऐसे में सुफी समाज के लोग कैसे अपने परिवार का पालन-पोशण करेगे। इसके लिए सुफी मुजावर समाज भुमि की निलामी रोकी जावें व सभी मजार दरगाह के नाम से जितनी भी भुमि म.प्र. में है सभी पर स्थाई मुजार नियुक्त किया जावें ऐव सभी मुजावर / पुजारियो की सामान्य तन्ख्वाह का बन्दोबस्त किया जाए।