मप्र वक्फ बोर्ड के द्वारा वक्फ कृषि भूमि नीलामी के आदेश के विरुद्ध शाह समाज ने शुरू किया विरोध

मप्र वक्फ बोर्ड के द्वारा वक्फ कृषि भूमि नीलामी के आदेश के विरुद्ध शाह समाज ने शुरू किया विरोध

रतलाम। मध्य प्रदेश शासन के द्वारा वक्फ बोर्ड की नीलामी का फैसला लिया गया है लेकिन इस फैसले का अब सब जगह विरोध शुरू हो गया है। शाह समाज के अध्यक्ष अफजल हुसैन शाह एवं शेर मोहमद शाह ने समाज जनों के हित में मध्य प्रदेश के नीलामी आदेश के विरुद्ध आला अधिकारी एवं माननीय मुख्यमंत्री भोपाल को शिकायत दर्ज कराई है कि वक्फ भूमि को नीलम नहीं किया जा सकता भूमि हमारे पूर्वजों को दान में मिली है तथा हमें दरगाह की देखरेख करने के लिए वक्फ की गई थी मगर वक्फ बोर्ड के तानाशाही तरीके से नया कानून बनाकर हमारे कृषि भूमियों को नीलम करते हुए भू माफिया को लाभ पहुंचाने की नीयत से उक्त कार्रवाई की जा रही है। जिसके विरुद्ध हम सभी समाज जनों ने मिलकर मान्य मुख्यमंत्री महोदय के नाम पत्र भेज कर मांग की है कि जल्द से जल्द इस कार्रवाई को स्थगित करवाई जाए जिसके लिए हमने मध्य प्रदेश हाई कोर्ट की इंदौर बेच में भी रिपीटेशन दाय करने की तैयारी कर ली है मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के इस तानाशाही आदेश के विरुद्ध समाज के लोगों में आक्रोश व्यक्ति है।मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड द्वारा अपनी हट धर्मिता के चलते हुए नीलामी का आदेश निकाला है जो न्याय संगत नहीं है। उक्त जानकारी अफजल हुसैन नेताजी ने दी।