जीवनसिंह की नामांकन रैली में युवाओं की भारी भीड़ ने दोनों दलों के चुनावी गणित को बिगाड़ा, तेज हुआ मंथन
निर्दलीय प्रत्याशी की नामांकन रैली में भाजपा और कांगे्रस के कई नेता-कार्यकर्ता दिखे, खुलकर किया शेरपुर का समर्थन
जावरा। निर्दलीय प्रत्याशी जीवनसिंह शेरपुर ने कल नामांकन रैली के दौरान अपने समर्थको का हुजुम दिखाया तो भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में अपने उम्मीदवारों को होने वाले नफे नुकसान पर चर्चाए शुरु हो गई। शेरपुर की रैली में दोनों दलों नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए जिसके चलते अब दोनों तरफ के उम्मीदवारों को अपनी रणनीति नए सिरे से बनाना होगी और कैसे अपने वोट कटने से रोके जाए इसका एक्शन प्लान तैयार करना होगा।
गुरुवार को करणी सेना परिवार के प्रमुख जीवनसिंह शेरपुर ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में अपना नामांकन दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी अनिल भाना के समक्ष भाजपा छोड़ जीवनसिंह के साथ आए पवन सोनी और युवा मोर्चा पूर्व जिला उपाध्यक्ष विवेक पोरवाल की उपस्थिति में अपना नामांकन दाखिल किया। फिरोज काजी ओर भगवती चौधरी भी उपस्थित रहे। हजारों युवकों की भीड़ लाकर जीवनसिंह ने नामांकन रैली में अपनी ताकत दिखाई। इधर मीडिया से चर्चा के दौरान जीवनसिंह ने कहा कि जनता का उम्मीद्वार हूं, जनता जीताकर विधानसभा भेजेगी। कांग्रेस से भी राजपुत प्रत्याशी के मैदान में उतरने के सवाल पर जीवनसिंह ने कहा कि यह जातीगत चुनाव नहीं है, लोकतंत्र है हमें सर्व समाज का समर्थन प्राप्त है।
जागनाथ की आरती के बाद शुरु की रैली -
गुरुवार को सुबह करीब 10 बजे शहर के प्रमुख शिवालय जागनाथ महादेव मंदिर पर जीवनसिंह शेरपूर ने पहले भगवान महादेव की पूजा अर्चना की, फिर भगवान भोलेनाथ की आरती उतारी। इस दौरान हजारों की संख्या में जीवनसिंह के समर्थक में रैली में शामिल होने जागनाथ महादेव मंदिर पहुंचे थे। आरती के बाद जीवनसिंह ने पुल बाजार से अपनी नामाकंन रैली प्रारंभ की जो बजाजखाना, घंटाघर चौराहा, कोठी बाजार, कमानी गेट, नीम चौक, लक्ष्मीबाई मार्ग, रतलाम गेट, स्टेशन रोड़, रेलवे फाटकचौ,राहा, आंटिया चौराहा, चौपाटी रोड़ से होती हुई अनुविभागीय तथा रिर्टनिंग अधिकारी कार्यालय पर पहुंची जहां जीवनसिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन रैली का शहर में सैकडों स्थानों पर जनसमुदाय ने पुष्प माला पहना कर जीवनसिंह का स्वागत किया।