नामांकन रैली में वीरेन्द्रसिंह ने विधायक डॉ पाण्डेय पर जमकर साधा निशाना

नामांकन रैली में वीरेन्द्रसिंह ने विधायक डॉ पाण्डेय पर जमकर साधा निशाना

 जावरा को जिला बनाने और सहारा पीडि़तों की पाई पाई दिलवाने का दिलाया भरोसा
- भारी भीड़ के साथ वीरेन्द्रसिंह ने दिखाई अपनी ताकत, रोचक मोड़ पर पहुंचा चुनाव
- नामांकन से पहले गुरुद्वारा, जैन दादावाड़ी और जागनाथ महादेव पहुंच किया देव पूजन व नमन  
जावरा। रतलाम जिले की सबसे चर्चित जावरा विधानसभा सीट पर नामांकन के अंतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रङ्क्षसह सोलंकी ने पुरी ताकत के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। शहर के तालनाका से नामांकन रैली प्रारंभ हुई जो शहर के सभी प्रमुख मार्गो से होकर चौपाटी चौराहे पर पहुंची, जहां वीरेन्द्रसिंह ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय पर जमकर निशाना साधा, वीरेन्द्रङ्क्षसह ने कहा कि बीते 18 सालों से भाजपा की सरकार है, यहां विधायक डॉ राजेन्द्र पाण्डेय है,  पाण्डेय परिवार ने जावरा में वंशवाद की राजनीति का जारी रखा हुआ है, बीते 40 सालों से एक ओव्हर ब्रिज के नाम पर विधायक सांसद बनते आए है। विधानसभा में 187 गांव है लेकिन विधायक ने गांवों में जाकर देखा तक नहीं है। जब पैदल यात्रा के दौरान वे गंावों में पहुंचे तो उन्है भाजपा के बुथ पर बैठने वाले कार्यकर्ताओं ने अपना दु:ख सुनाया। वीरेन्द्रङ्क्षसह ने चुनाव जीतने पर जावरा को जिला बनाने के बात कहीं, उन्होने कहा कि यदि कांग्रेस की बनी और जावरा को जिला बनाने के लिए यदि उन्है अपनी सरकार के खिलाफ भी खड़ा होना पड़ा तो वे पीछे नहीं हटेंगें। साथ ही सहारा पीडि़तों की एक एक पाई उन्है दिलवाने के लिए संघर्ष करेंगे, विधानसभा में पहुंचकर पीडि़तों की आवाज को सदन में पुरजोर तरीके से रखेंगे।


-देव दर्शन कर प्रारंभ की नामांकन रैली
सोमवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि पर वीरेन्द्रङ्क्षसह सोलंकी ने सुबह गुरुद्वारा साहिब पर अरदास की, खाचरोद स्थित जैन दादावाड़ी पर पहुंंचकर दर्शन पुजन किया, आचार्य श्रीमद् राजेन्द्रसुरिश्वर मसा की क्रियोद्धार स्थली पर पहुंचकर दर्शन करने के बाद तालनाका से अपनी विशाल नामांकन रैली प्रारंभ की। जो तालनाका से प्रारंभ होकर बोहरा बाखल, गुन्ना चौक से पुल बाजार पहुंची, जहां श्री जागनाथ महादेव का पूजन किया गया। जागनाथ से रैली पुन: प्रारंभ होकर भडभुंजा चौक, चुड़ी बाजार, जवाहर पथ, हंगामा चौक, तम्बाकु बाजार, घंटाघर चौराहा, कोठी बाजार, कमानी गेट, नीम चौक, लक्ष्मीबाई मार्ग, रतलामी गेट, स्टेशन रोड़, फाटक चौराहा, आंटिया चौराहा से होकर चौपाटी चौराहे पर पहुंची। जहां सोलंकी ने सम्बोधित किया। सम्बोधन के बाद रैली एसडीएम कार्यालय पहुंची और नामांकन दाखिल किया। इस दौरान आलोट विधायक मनोज चांवला, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, निजाम काजी भी मौजुद रहे।

-नामांकन से पहले किया कार्यालय का शुभारंभ
तालनाका से नामांकन रैली से पूर्व वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने खाचरौद स्थित सांई रिसोर्ट पर अपने जावरा विधानसभा केन्द्रीय चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैलाश पटेल, हरिनारायण अरोड़ा, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप सिंह चन्द्रावत, दिलीप राव मंडलोई, नरेन्द्रङ्क्षसह चिकलाना, श्यामङ्क्षसह देवड़ा के साथ नपा पार्षदों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजुदगी में फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।