कांग्रेस में बगावत शुरु, बाहरी उम्मीदवार का विरोध, स्थानीय उम्मीदवारों ने फूंका कांग्रेस प्रत्याशी का पुतला, स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग

कांग्रेस में बगावत शुरु, बाहरी उम्मीदवार का विरोध, स्थानीय उम्मीदवारों ने फूंका कांग्रेस प्रत्याशी का पुतला, स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग

कांग्रेस में बगावत शुरु, बाहरी उम्मीदवार का विरोध
-स्थानीय उम्मीदवारों ने फूंका कांग्रेस प्रत्याशी का पुतला, स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मां

रतलाम। कांग्रेस के नेताओं अपने ही प्रत्याशियों का ऐसा विरोध प्रदर्शन किया कि उनके खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतले तक फूंक दिए। इतना ही नहीं रतलाम ग्रामीण के कांग्रेस नेताओं ने जब प्रत्याशी लक्ष्मण डिंडोर अपना काफिला लेकर धराड़ से होते हुए निकले तो उनके काफिले पर जूतों की माला फेंकी गई। यहा विरोध कर रहे स्थानीय नेताओ का कहना था कि रतलाम ग्रामीण से किसी स्थानीय उम्मीदवार को टिकट दिया जाए।


दरअसल डिंडोर ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क करते हुए रतलाम पहुंच रहे थे। जिले सभी 5 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी तय हो चुके है। इसके बाद जिले की 3 तीन विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों का विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को रतलाम ग्रामीण के कांग्रेसियों ने धराड़ क्षेत्र में प्रत्याशी डिंडोर का जमकर विरोध करते हुए मुर्दाबाद के नारों के साथ उसका पुतला फूंका। पुतला फूंकते से पहले डिंडोर के फोटो पर महिला नेत्रियों ने जमकर चप्पलें बजाई।
कांग्रेस नेत्री लक्ष्मी देवी खराड़ी ने कहा कि यहां विरोध कांग्रेस पार्टी का नहीं बल्कि बाहरी उम्मीदवार का है। यदि स्थानीय नेता को टिकट दिया जाता तो हम उसे जिताने में जी जान लगा देते लेकिन पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट सोफा है जिसे रतलाम ग्रामीण क्षेत्र का कोई ज्ञान नहीं है। नेताओं का कहना है कि डिंडोर ग्रामीणों से संपर्क करने के लिए सचिवों की मदद ले रहा है। पार्टी को जगाने की पुरजोर कोशिश कर रहे है।
जायस के डॉक्टर अभय ओहरी ने कहा कि हमारी शुरू से स्थानीय उम्मीदवार को टिकट देने की मांग थी। भोपाल में कांग्रेस और जायस साठगाठ हुई थी कि जायस के 5 सीटों पर उम्मीदवार को टिकट देंगे लेकिन बाहरी व्यक्ति याने कि शासकीय कर्मचारी कतई मंजूर नहीं है। यदि पार्टी अपना प्रत्याशी नहीं बदलती है तो हम सब एक है और मिलकर एक निर्दलीय नेता खड़ा करेंगे और उसे जीतकर लाएंगे।


 
-ये थे प्रदर्शन में शामिल
लक्ष्मी देवी खराड़ी, थावर भूरिया,किशन सिंगाड़ ,कोमल धुर्वे,जयस नेता डॉक्टर अभय ओहरी, सविता भाभर, रानी देवड़ा ने विरोध करते हुए प्रत्याशी बदलकर स्थानीय को उम्मीदार टिकट देने की मांग की ही। पर विरोध करने वालों ने बताया कि हम कांग्रेस पार्टी का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन हम चाहते हैं कि किसी बाहरी को टिकट न देखकर स्थानीय उम्मीदवार को ही टिकट दिया जाए।