होरी हनुमान दर्शन के साथ शुरु किया कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने जनसंपर्क
-बोले-चुनाव जीतते ही मिस्टर इंडिया की तरह गायब हो जाते है विधायक, सिर्फ वोट लेने आते है
जावरा। कांग्रेस उम्मीदवार वीरेन्द्रसिंह सिंह सोलंकी ने बुधवार को राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ होरी हनुमानजी के दर्शन कर सोलंकी ने अपने जनसम्पर्क का श्री गणेश किया। जनसम्पर्क के दौरान सोलंकी ने गांव में जाकर लोगों का आशीर्वाद लिया। सोलंकी का सभी गांव में जोरदार स्वागत हुआ। यह बताते हुए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी युसूफ बोहरा ने बताया कि पहले ही दिन ग्रामीण क्षेत्रों में सोलंकी के प्रति लोगों में खूब प्यार दिखाई दिया। बड़ी संख्या में लोग सोलंकी का पुष्प माला से स्वागत कर रहे है, साफा बांधकर माथे पर विजय तिलक लगा रहे है। नुक्कड़ सभाओं में वीरेन्द्रसिंह को सुनने मतदाताओं का हुजूम उमड़ रहा है।
जनसम्पर्क के दौरान मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा कि किसानों से झूठ और फरेब करने वाली सरकार को बदलना है औरयह बदलाव जरुरी है। उन्होने कहा क्षेत्र के लोगों के दुख तकलीफ में विधायक को साथ खड़ा रहना चाहिएं लेकिन ऐसा नही हो रहा और जो विधायक अपनी सरकार होने के बाद भी अपने कार्यकर्ताओं के काम नहीं करवा सकता, ऐसे विधायक को चुनने से क्या फायदा। सोलंकी बोले जिस विधायक की बात कोई अधिकारी नहीं सुने ऐसे विधायक को बदलना होगा। सोलंकी ने भाजपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा यहा विधायक बनते ही नेता जी मिस्टरइ ंडिया की तरह हाथ में घड़ी बांधकर गायब हो जाते है और जैसे ही चुनाव आते है फिर से प्रकट हो जाते है।मतदाता बहकावे में आकर फिर जब उनको चुनते है तो वे फिर से मिस्टर इंडिया बन जाते है। लेकिन इस बार मतदाता जागरुक हो चुके है और मैं वादा करता हूं यदि आप मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा भेजेंगे, तो आपके हर दुख और सुख में आपके साथ रहुंगा। आधी रात में भी यदि फोन आया तो आपके साथ खड़ा मिलूंगा। आगामी 17 नवंबर को आपके द्वारा दबाया गया बटन आपके भविष्य का फैसला करेंगा। सोलंकी ने कहा जावरा को जिला बनाने के लिए और अन्य सुविधाओं के लिए आपको बटन दबाना है और अपनी आवाज भोपाल में गुंजाना है।
-इन गावों में किया जनसम्पर्क
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बुधवार को सुबह 7 बजे राजस्थान के प्रसिद्ध और चमत्कारी तीर्थ होरी हनुमान जी पर बालाजी महाराज के दर्शन कर अपना जनसम्पर्क का श्रीगणेश किया। होरी हनुमान मंदिर से सोलंकी ठिकरिया, बछोडिया, रानीगांव, नवेली, भाटखेड़ा, सेमलखेड़ी, रिछादेवड़ा, रणायरा, मावता, झांतला के साथ रियावन में सघन जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान वीरेन्द्रसिंह के साथ पिपलौदा जनपद अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह सोलंकी, ब्लाक अध्यक्ष दिलीपसिंह चन्द्रावत, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्यामसिंह देवड़ा, नरेन्द्रसिंह चिकलाना सहित कई कांग्रेस नेता का कार्यकर्ता मौजुद रहे।