रतलाम ग्रामीण से जयस नेता नही लड़ सकेंगे चुनाव, जानिए वजह

Ratlamrural,electionmp2023,candidate,congress,jayas, candidate,age

रतलाम ग्रामीण से जयस नेता नही लड़ सकेंगे चुनाव, जानिए वजह
chotu bhabhar jayas

रतलाम। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर सभी पार्टियों ने अपना अपने उम्मीदवारो के नाम घोषित कर दिए हैं। यहां पर भारत आदिवासी पार्टी ने भी अपने 8 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं। बाप पार्टी ने रतलाम ग्रामीण से जयस नेता छोटू भाभर का नाम तय किया था लेकिन ग्राम पंचायत जुलवानिया के सरपंच भाभर फिलहाल 23 वर्ष के है और विधायक का चुनाव लड़ने के लिए 25 वर्ष की आयु सीमा  है। ऐसे में अब जयस के युवा नेता छोटू भाभर इस बार के विधानसभा चुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के बैनर तले चुनाव नही लड़ सकते। उनको अगले विधानसभा चुनाव तक इंतजार करना होगा।

उल्लेखनीय ही की जयस नेता छोटू भाभर ने 21 साल की उम्र में वर्ष 2022 में हुए पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत जुलवानिया में सामान्य सीट से सरपंच चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी अब इनको भारत आदिवासी पार्टी ने रतलाम  ग्रामीण विधानसभा 219 के लिए अधिकृत भी कर दिया था लेकिन ये अभी तक 23 साल के हुए हैं और विधानसभा चुनाव के लिए कम से कम 25 साल अनिवार्य है इसलिए ये चुनाव आयोग के नियम से बाहर है और ये अब चुनाव नहीं लड़ सकते।