जावरा में 321 शिक्षकों को दिया जा रहा योग प्रशिक्षण

जावरा में 321 शिक्षकों को दिया जा रहा योग प्रशिक्षण

-सरकारी स्कूलों के शिक्षक ग्रामीणों व बच्चों को सिखाएंगे योग, गांव-गांव में योग क्लब का गठन होगा
जावरा। मध्यप्रदेश योग आयोग गांव-गांव में सरकारी स्कूल के योग शिक्षकों के माध्यम से ग्रामीणों को योग प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए गांव-गांव में योग क्लब व योग समितियां बनाई गई हैं। इसमें एक शिक्षक को योग प्रभारी बनाया हैं। रतलाम जिले में पहली बार जावरा में ऐसे योग प्रभारी शिक्षकों का आवासीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया हैं।
शनिवार को मप्र योग आयोग के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त भरत बैरागी ने प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि योग क्लब के माध्यम से शासन गांव-गांव हर घर तक योग को पहुंचाना चाहता हैं। आप शिक्षक योग क्लब के सचिव की भूमिका में रहेंगे।
ग्राम में दस सदस्य योग क्लब के माध्यम से घर घर तथा जन जन तक योग, ध्यान, आसन पहुंचाएंगें ताकि हमारा प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ रहे। हम सभी स्वस्थ एवं समृद्ध भारत का निर्माण कर सके यही हमारा लक्ष्य हैं। यहां सरस्वती पूरम में विकासखंड के 321 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं।
उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारत दास बैरागी (कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) चैयरमेन महर्षि पतंजलि संकृत संस्थान म.प्र.ने सभी शिक्षकों का प्रोत्साहन किया। शिविर में शिक्षकों को योगासन सूर्य नमस्कार प्राणायाम मुद्रा बंध और ध्यान क्रियाओं के साथ पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरस्ता, नशा मुक्ति ग्राम जैसे विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा हैं।
जावरा बीईओ जीएल आर्य, पिपलौदा बीईओ लक्ष्मण मईडा उपस्थित रहे। शासकीय योग प्रशिक्षण केंद्र भोपाल के प्रशिक्षण प्रभारी देवीदयाल भारतीय, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जिला योग प्रभारी आशा दुबे के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। देवराम मतानिया ने स्वागत किया। संचालन आशा दुबे ने किया। आभार तहसील योग प्रभारी संजय पालीवाल ने माना।