शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ की बैठक में हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ दिलाने पर चर्चा
रतलाम। महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ सलाहकार समिति की बैठक समिति प्रभारी श्रीमती अनिता कटारा की अध्यक्षता में समिति कक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में सदस्यो द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को शत-प्रतिशत दिलाये जाने हेतु शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ शाखा के कार्यो की समीक्षा कर कार्य में ओर अधिक प्रगति लाये जाने की अनुशंसा की।
इसके अलावा पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता व अन्य पेंशन, पीएम स्वनिधी प्रकरणों के बारे में जानकारी समिति द्वारा चाही गई साथ ही महिला स्व सहायता समूह अधिक से अधिक बनाये जाने व उन्हे ऋण उपलब्ध कराये जाने की अनुशंसा समिति द्वारा की गई ताकि महिलाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें।
आयोजित बैठक में समिति प्रभारी श्रीमती अनिता कटारा के अलावा समिति सदस्य बलराम भट्ट, धर्मेन्द्र रांका, श्रीमती देवश्री पुरोहित, श्रीमती संगीता सोनी, श्रीमती प्रीति कसेरा, श्रीमती आशा रावत, श्रीमती मीनाक्षी सेन के अलावा समिति सचिव व सहायक लेखाधिकारी जगदीश पांचाल आदि उपस्थित थे।