रतलाम:टैलेंट ऑफ रतलाम ने स्वतंत्रता दिवस पर एक शाम देश के नाम कार्यक्रम आयोजित किया, बच्चो से लेकर बड़ों ने दिखाई डांस और सिंगिंग में प्रतिभा

रतलाम:टैलेंट ऑफ रतलाम ने स्वतंत्रता दिवस पर एक शाम देश के नाम कार्यक्रम आयोजित किया, बच्चो से लेकर बड़ों ने दिखाई डांस और सिंगिंग में प्रतिभा

रतलाम। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टैलेंट ऑफ रतलाम टीम द्वारा एक शाम शहीदों एवं वीर बलीदानियों के नाम में रतलाम के प्रतिभावान कलाकार ने इस प्रतियोगिता का में अपने हुनर का लोहा बनवाया वह एक से बढ़कर एक आकर्षक मनमोहक वह दिल को छूने वाले गीत नृत्य के द्वारा पूरा वातावरण देशभक्ति से सरोवर कर दिया सर्वप्रथम टैलेंट ऑफ रतलाम टीम के रोनित जी वीरेन जी नितेश, पूजा व मेघा द्वारा निर्णय को का स्वागत पुष्प माला से किया गया मुंबई के साबिर आजम खान,संकेत संगीत कंपोजर गीतकार व संवाद लेखन व ट-सीरीज के लिए कार्य करने वाले रतलाम सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल में म्यूजिक टीचर कई सिलेब्रटियों के साथ स्टेज शो करने वाले श्री जितेंद्र चौहान ने निर्णय को की भूमिका निभाई स्पॉन्सर सिटी वॉक शूज से शेख़ अजहरुद्दीन, राज ऑप्टिकल के अमय भार्गव सांवरिया मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक कार्तिक सैनी, द न्यूज़ बीन द बॉक्स ऑफ़ द ट्री न्यूज़ के संस्थापक प्रधान संपादक जुबेर उद्दीन अंसारी, उम्मीद यूथ का फाउंडेशन के शिक्षा स्वास्थ्य व उन्नति को समर्पित के श्री शेख वजीरूद्दीन, 716 इंस्टाग्राम के मीडिया पार्टनर नितेश शर्मा का प्रमुख रूप से बहुत अधिक सहयोग रहा हमारे स्पॉन्सर का स्वागत श्री रोनित, श्री वीरेंद्र जी निलेश ने किया।

कार्यक्रमों के विजेताओं के नाम इस प्रकार है सब जूनियर प्रथम चेतना सेठिया तृतीय काव्य व करुण्य चौधरी जूनियर प्रथम प्रियांशी पाटीदार द्वितीय समृद्धि टॉक जूनियर सिंगिंग प्रथम मयंक पवार सीनियर सिंगिंग प्रथम दिव्या परिहार द्वितीय जितेंद्र सिंह ठाकुर रुखसार खान विवेक शर्मा जयवंत गुप्ते सभी विजेताओं को हमारे स्पॉन्सर द्वारा आकर्षक इनाम व मेडल प्रदान किए सभी प्रतियोगियों को ट्राफी व मेडल से स्वागत किया गया कार्यक्रम स्वीट एवेन्यू होटल दो बत्ती पर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त की शाम को आयोजित किया गया संपूर्ण कार्यक्रम का शानदार शानदार मनोरंजन कार्यक्रम का संचालन श्री नरेंद्र जी त्रिवेदी पूर्व प्राचार्य व बेस्ट एंकर और प्राप्त व रतलाम श्रीमान कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शानदार श्रोताओं द्वारा पूरे कार्यक्रम में तालियां बजाकर सभी प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन किया इस अवसर पर टैलेंट ऑफ रतलाम टीम के कलाकारों द्वारा आकर्षक देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए दर्शन को वह श्रोताओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया नरेंद्र जी त्रिवेदी, श्री रौनक जी श्री वीरेंद्र सिंह गोयल जी श्री नितेश शर्मा जी पूजा मेघा द्वारा आभार माना। उक्त जानकारी रोनित सर द्वारा दी गई।