मुख्यमंत्री से मिले आलोट के भाजपाई, बताई क्षेत्र की मांगे
आलोट। भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा के नेतृत्व मे आलोट विधानसभा के संयोजक नंदन जैन, जिला उपाध्यक्ष ओपेंद्रसिंह यादव सहित नेताओं ने भोपाल स्थित मुख्यमंत्री निवास पर शिवराजसिंह चौहान से मुलाकात की और उन्हे क्षेत्र के आवश्यक कार्यों को कराने हेतु पत्र सौंपा है।
पत्र मे बताया कि रेलवे स्टेशन विक्रमगढ़-आलोट के फाटक नंबर 20 पर ओवरब्रिज का रिवाइज स्टीमेट 23 करोड का स्वीकृति हो चुकी है, परन्तु टेण्डर प्रक्रिया अभी तक पूर्ण नही हुई है, जिसका कार्य प्रारंभ कराया जावे। पत्र मे बताया कि 38 करोड की लागत से बने नवोदय विद्यालय का उद्घाटन नही हुआ है। गोगापुर आलोट धरोला - होते हुए गुराडिया रोड से बडौद रोड को जोडने वाला बायपास रोड स्वीकृत किया जावे। कायाकल्प अभियान मे हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से विक्रम क्लब तक रोड का कार्य प्रारंभ कराया जावे । करीब एक किलोमीटर का आईटीआई से ईदगाह बायपास तक सीसी रोड बनाया जावे । पत्र के माध्यम से क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक प्राचीन मंदिरों में एक-एक करोड रूपए देने सहित अन्य समस्याओं का निराकरण करने की मांग की गई।
पत्र के माध्यम से बताया कि आलोट क्षेत्र मे शुगर मिल की हजारों बीघा कृषि भूमि है, जिस पर सैकडों कृषक परिवार वर्षो से खेती कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे है। लेकिन उनके पास भूमि स्वामित्व का कोई दस्तावेज नही है और न ही राजस्व रिकॉर्ड मे उक्त भूमियां दर्ज है। ऐसी स्थिति मे किसानों को काफी परेशानी होती है।