शहर में कल रंगपंचमी पर निकलेगी रंगारंग गैर,मशीन से उड़ेगा फोम, संस्थाओं ने पूरी की तैयारी

शहर में कल रंगपंचमी पर निकलेगी रंगारंग गैर,मशीन से उड़ेगा फोम, संस्थाओं ने पूरी की तैयारी


रतलाम। होलिका दहन के पांच दिन बाद रविवार को रंगपंचमी पर्व परंपरानुसार मनाया जाएगा। शहर में रतलाम सांस्कृतिक मंच (नर-नारायण गु्रप) के बैनर तले रंगपंचमी पर धानमंडी से रंगारंग गेर निकाली जाएगी। इसमें पांच घोड़े, एक ऊंट, बैंड, डीजे, ढोल सहित झाबुआ क्षेत्र की नगाड़ा टीम आकर्षण का केंद्र रहेगी। गेर में इस बार फोम मशीन का भी उपयोग किया जाएगा। यह पहला मौका है जब गेर में मशीन के माध्यम से फोम उड़ाया जाएगा। साथ ही गुलाल उड़ाने वाली मशीन से गुलाल उड़ाएंगे। फाइटर के साथ टैंकर भी रहेगा, जो युवाओं की टोलियों के साथ रहवासियों पर रंगों की बौछार करेगा। रंगारंग गेर में 21 क्विंटल गुलाल और 90 किलो रंग का उपयोग किया जाएगा।

प्रतिबंधित रहेंगे चार पहिया वाहन
रंगारग गेर की शुरुआत सुबह 11 बजे धानमंडी क्षेत्र से होगी। यहां से गेर गणेश देवरी, न्यू क्लाथ मार्केट, माणकचौक, घासबाजार, चौमुखीपुल, चांदनीचौक, तोपखाना, हरदेव लाला की पीपली, आबकारी चौराहा, बाह्मणों का वास, नाहरपुरा होते हुए डालू मोदी बाजार पहुंचेगी। चौराहा पर कला अभिनय मंच द्वारा गेर का रंगारंग जोरदार स्वागत किया जाएगा। इसके बाद गेर का समापन होगा। जिस-जिस मार्ग से गेर निकलेगी, उस मार्ग व आसपास क्षेत्र से तीन व चार पहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। जैसे-जैसे गेर आगे बढ़ती जाएगी, वैसे-वैसे मार्ग के रास्ते पर बैरिकेड्स लगाकर मार्ग को बंद किया व खोला जाएगा। गेर के एक दिन पहले जिस-जिस मार्ग से गेर निकलेगी वहां के रहवासी अपने मकान व दुकानों को प्लास्टिक के तिरपाल से ढंक देंगे।
दो बत्ती पर उड़ेगा गुलाल, होगी रंगों की धमाल
दो बत्ती रंगारंग मंच के सौजन्य से रंगपंचमी इस वर्ष भी धूमधाम के साथ मनाई जाएगी। दो बत्ती चौराहे पर रंगीन फव्वारों से शहरवासियों को रंगों से सराबोर किया जाएगा। आयोजन समिति की बैठक तय किया गया कि यह रंगारंग आयोजन तीस मार्च की सुबह 10:30 बजे प्रारंभ किया जाएगा। दो बत्ती चौराहे पर रंगारंग रंगपंचमी आयोजन का यह लगातार 21वां वर्ष है। रंगपंचमी पर दो बत्ती चौराहे पर सारा दिन गुलाल उड़ेगा और रंगों की धमाल होगी। बैठक में रवि जौहरी, संजय अग्रवाल, कमलेश मोदी, संजय जैन जेवीसी, विनोद मिश्रा मामा, जोएब आरिफ, कुंदन वर्मा आदि मौजूद थे।
----------------