दीवाली की रात गुंडागर्दी करने वालो का पुलिस ने जुलूस निकाला -पैदल-पैदल पुलिस के साथ मुह नीचा करके चलते रहे बदमाश,
रतलाम। जिला मुख्यालय पर दीपावली की रात सरेराह गुंडागर्दी कर मारपीट करने और अवैध रूप से रुपए मांग करने पर पुलिस ने बदमाशों का सोमवार को जुलूस निकाला। बीच सड़क पर बाइक सवार आधा दर्जन बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की पहचान कर एफआईआर दर्ज की थी। मामले में पूर्व में आरोपी रोहित प्रजापत को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दो अन्य आरोपी करण मुनिया एवं अमन बोरीवाल को बीती रात गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को घटना वाले स्थान से पुलिस पैदल जुलूस निकालते हुए कोर्ट लेकर पहुंची। शेष आरोपियों की पुलिस को है।
पुलिस के अनुसार 31 अक्टूबर 2024 की रात रतलाम के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड पर बदमाशों ने रंगदारी दिखाई थी। जानकारी के अनुसार बदनावर निवासी जफर अली के लोडिंग वाहन क्रमांक MP-43 L4-070 से बरबड़ क्षेत्र रतलाम से मुर्गे भरकर ड्रायवर शकील पिता हकीम एवं क्लीनर सचिन बदनावर के लिए रवाना हुए थे। राम मंदिर के पास पहुंचने पर दो से तीन लड़के लोडिंग वाहन के आगे उनकी बाइक लेकर बीच रोड़ पर खड़े हो गए। गाली देने लगे कि यहां से निकलना है तो पैसा देकर जाना होगा। तब लोडिंग वाहन चालक शकील व क्लीनर सचिन वहां से जैसे-तैसे लोडिंग वाहन लेकर आगे निकल गए। रात करीब 10.30 बजे वह लोडिंग वाहन से आर्टस एंड साईंस कॉलेज के पास पहुंचे तो एक बाइक पर तीन बदमाश पीछा करके पहुंचे। बाइक को लोडिंग वाहन के आगे खड़ा कर रास्ता रोक दिया। गालिया देकर रुपयों की मांग करने लगे। उनके पीछे एक अन्य बाइक पर तीन ओर लड़के आए। वह भी गाली गलोच कर रुपयों की मांग करने लगे। रुपए देने से मना किया तो सभी बदमाशों ने बेसबाल, डंडे व नुकीली चीजो से हमला कर मारपीट करने लगे। जिससे ड्रायवर शकील के दाहिने तरफ पसली के नीचे व कंधे पर तथा सिर में गंभीर चोट लगी थी। क्लीनर सचिन को भी नाक पर चोट लगी थी। बदमाशों ने लोडिंग वाहन में तोड़फोड़ भी की थी। रास्ते से निकलने वाले लोगो ने बीच बचाव किया था। राहगीरों की मदद से रात में ड्रायवर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। गाड़ी मालिक जफर अली को सूचना मिलने पर वह भी रात में बदनावर से आए थे। पुलिस ने जफर अली के भांजे इफ्तेखार की रिपोर्ट पर साहिल बोरीवाल निवासी सुमंगल गार्ड के पास शुभम श्री कॉलोनी रतलाम, रोहित प्रजापत निवासी स्टेशन रोड रतलाम सहित 4 अन्य बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया था। पुलिस को मामले में अभी 3 फरार अन्य आरोपियों की तलाश है।