शहर की सड़कों पर बदमाशो ने फिर मचाया उत्पात, पिता- पुत्र पर देर रात सरेराह लाठियों से किया हमला, राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

शहर की सड़कों पर बदमाशो ने फिर मचाया उत्पात, पिता- पुत्र पर देर रात सरेराह लाठियों से किया हमला, राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल

रतलाम। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग स्टेशन रोड पर खुलेआम मारपीट की घटना ने लोगो में दहशत पैदा करदी, यहां दो गुट आपस में खुलेआम लाठी डंडों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं।इस मारपीट की घटना को देख हर कोई दंग रह गया। सबसे खास बात यह की जिस जगह मारपीट हो रही थी उसके कुछ कदमों की दूरी पर ही पुलिस पाईंट है लेकिन हमेशा की तरह पुलिस नदारद नजर आई। इस मारपीट का वीडिओ अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और आम जनता की सुरक्षा पर स्वालीया निशान उठने लगे हैं।

दरअसल रतलाम के स्टेशन रोड थाना अंतर्गत जावरा फाटक निवासी रेलकर्मी कैलाश (52) पिता रामभरोसे बोरासी ने स्टेशन रोड थाने पर अज्ञात आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने मारपीट की वारदात को सरेराह अंजाम दिया। बेखौफ बदमाशों का हमला फरयिादी बौरासी और उसके बेटे राहुल बौरासी पर पुराने सट्टे और स्टेशन पर कैंटिन को लेकर चल रहे विवाद के रूप में सामने आ रहा है। बता दें कि पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते बदमाशों की गुंडागर्दी जिला मुख्यालय सहित अंचलों में काफी बढ़ गई है। अपराध का ग्राफ लगातार इजाफा करता जा रहा है, इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ सुरक्षा के दावे भर रहे हैं। हत्या सहित अन्य अपराधों के ग्राफ में बढ़ोत्तरी का प्रमुख कारण बदमाशों में पुलिस का खौफ नहीं होना प्रमुख है।

यह था पूरा घटनाक्रम
कैलाश बोरासी ने एफआईआर में दर्ज कराया है कि वह 6 जून 2024 की रात करीब 1 बजे घर से शीतल पेय खरीदने दिलबहार चौराहा गया था। यहां पर पहले से 8 से 10 बदमाश खड़े हुए थे। इस दौरान लडक़ों ने कैलाश पर किसी बात को लेकर कमेंट किया। कैलाश द्वारा आपत्ति लेने पर बदमाशों ने उक्त स्थान पर पहले से छिपा रखे लोहे की पाइप और चाकू जैसी नुकेले हथियार से उन पर हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए रेलवे ब्रीज से वह भागे तो शोर सुनकर उनका बेटा राहुल बौरासी मौके पर पहुंचा। राहुल पर भी बदमाशों ने हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल पिता कैलाश और उसके बेटे राहुल बौरासी को देर रात जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था। राहुल की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे इंदौर ले गए हैं। इधर पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही
देर रात  जावरा फाटक अंडरब्रिज के पास अज्ञात आरोपियों द्वारा पिता-पुत्र पर हमले की सूचना प्राप्त हुई थी। घायल पिता कैलाश बोरासी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वायरल वीडियों के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है। - दिनेश भोजक, टीआई- स्टेशन रोड थाना रतलाम (मध्य प्रदेश)