रतलाम समेत पूरे जिले में रिमझिम, संकट में फसले

रतलाम समेत पूरे जिले में रिमझिम, संकट में फसले

-ब्रेक के बाद फिर शुरु हुआ बारिश का दौर, जिले में सबसे अधिक बारिश जावरा में हुई, रतलाम जिले में अब तक करीब 24 इंच
रतलाम। कल से एक बार फिर कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का दौर शुरु हो गया है और इस बारिश के चलते कई किसानों को अपनी फसल खराब होने का डर सताने लगा है। पिछले दिनों में हुई लगातार बारिश से बारिश का आंकड़ा भी  उछला है और जिले में अब तक करीब 24 इंच बारिश हो गई है। सबसे अधिक बारिश जावरा विकासखंड में हुई है।
रतलाम जिले में ब्रेक के बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हुआ है। शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश से जिले में बारिश का आंकड़ा 24 इंच के पार पहुंच चुका है। जिले में बारिश का आंकड़ा गत वर्ष की तुलना में करीब 8 इंच अधिक है। जिले के जावरा ब्लॉक में सर्वाधिक 30 इंच बारिश दर्ज की गई है। वहीं , पिपलोदा ब्लॉक में सबसे कम 17 इंच , ताल ब्लॉक में 19.5 इंच और रावटी में 19.5 इंच बारिश हुई है।
रतलाम जिले में अब तक कुल 23 इंच बारिश दर्ज की गई है। जिले के आलोट में 26.5 इंच, ताल में 19.5 इंच, जावरा में 30 ,पिपलोदा में 17 ,बाजना में 28, रावटी में 19.5 और सैलाना में 23.6 इंच वर्षा दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मानसून का सिस्टम सक्रिय होने से आगामी 2 दिन मध्य प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश की संभावना बनी हुई है।