रहमानी वेलफेयर सोसायटी की कॉलोनी भूमि पर फिर से कब्जा करने की हुई कोशिश, बाउंड्रीवाल तोड़ने हुए सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी, पिछली पुलिस को शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई थी सख्त कार्रवाई, संस्था ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

रहमानी वेलफेयर सोसायटी की कॉलोनी भूमि पर फिर से कब्जा करने की हुई कोशिश, बाउंड्रीवाल तोड़ने हुए सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी, पिछली पुलिस को शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई थी सख्त कार्रवाई,  संस्था ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम  सौंपा ज्ञापन

रतलाम, रहमानी वेलफेयर सोसायटी, रतलाम की सामाजिक उपयोग की कॉलोनी भूमि पर लगातार तीसरी बार सुनियोजित और विधि विरुद्ध आपराधिक हमला किए जाने पर संस्था के अध्यक्ष मोइन अहमद एवं अन्य सदस्यों द्वारा राज्यपाल मध्यप्रदेश एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश के नाम जिला कलेक्टर और एसपी ज्ञापन सौंपते हुए आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई।

ज्ञापन में रहमानी वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों ने बताया कि सोसायटी के स्वामित्वाधीन ऊंकाला रोड स्थित कॉलोनी की भूमि पर पूर्व में दिनांक 3 जनवरी, 25 अप्रैल एवं 1 जून को भी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों द्वारा बाउंड्री तोड़ने, जबरन घुसपैठ करने एवं कब्जा करने का प्रयास किया गया था, जिनकी एफआईआर क्रमांक 471/2025 एवं 520/2025 दर्ज हैं। साथ इन्होंने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाते हुए सख्श मिटने की कोशिश की गई। पुलिस ने साक्ष मिटाने को लेकर भी मामला दर्ज किया है। 

शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई सख्त कार्रवाई, फिर की भूमि पर अवैध कब्जा करने की कोशिश

हाल ही में घटना दिनांक 14 जून को सायं 5:45 बजे की है, जब आरोपीगण सफदर खान, जफर खान, सिकंदर खान, शादाब खान, अब्दुल्ला, सोनू पठान, लालू खान, ओसामा और एक अज्ञात व्यक्ति ने एक बार दौबारा संस्था की भूमि पर धावा बोलते हुए बाउंड्रीवॉल तोड़ी, सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग में चिन्हित हुए और बलपूर्वक अवैध कब्जा करने का प्रयास किया। साथ ही सबूत मिटाते हुए सीसीटीवी कैमरे तोड़ने का प्रयास किया। इससे पहले संस्था अध्यक्ष को पूर्व में जान से मारने की धमकी भी दी जा चुकी है। संस्था द्वारा इस प्रकार की घटनाओं को प्रशासनिक निष्क्रियता की पुनरावृत्ति बताते हुए आरोपियों पर सीआरपीसी की धारा 122/BNSS 141 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई, तत्काल गिरफ्तारी, पुलिस सुरक्षा तैनाती, व उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई।

ज्ञापन में यह भी बताया कि संस्था की यह कॉलोनी भूमि सामुदायिक, सार्वजनिक और धार्मिक उद्देश्यों से जुड़ी हुई है तथा इस प्रकार के हमलों से न केवल संपत्ति को हानि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सामाजिक सौहार्द, शांति और कानून व्यवस्था पर भी सीधा संकट उत्पन्न हुआ है। प्राप्त सूचनाओं के मुताबिक, रतलाम में इन घटनाओं को अंजाम दिए जाने के पीछे विदेश में (कुवैत) बैठा शकील नामक व्यक्ति सक्रिय भूमिका में है, जो वीडियो कॉल एवं संदेशों के माध्यम से स्थानीय आपराधिक तत्वों को निर्देश दे रहा है। यह पहलू भी राज्य शासन को प्रेषित ज्ञापन में गंभीर चिंता के रूप में उठाया गया है। मोइन अहमद, अध्यक्ष, रहमानी वेलफेयर सोसायटी ने बताया कि यदि शीघ्र कार्यवाही नहीं होती है, तो संस्था के सदस्य व्यापक स्तर पर प्रशासन के समक्ष जन-आंदोलन करेंगे और माननीय न्यायालय की शरण भी लेंगे।