स्कूली विद्यार्थियों को बांटी साइकिले, विधायक डोडियार सहित जनपद अध्यक्ष ओर जिला पंचायत सदस्य रहे मौजूद
बाजना। ग्राम चिकनी के शासकीय स्कूल में निशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दौरान विधायक कमलेश्वर डोडियार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। विधायक डोडियार ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विद्या अध्ययन एक ऐसा अर्जुन है, जो जीवन पर्यंत सदैव साथ रहता है। जिसे जितना बांटो उतना बढ़ता ही जाता है। छात्र-छात्राओं का भविष्य कैसे बेहतर हो इसका दायित्व हमसे पहले गुरुजनों का आता है। अब वह दौर आ गया है जब हम बैठे आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी माता-पिता शिक्षा के प्रति जागरूक हुए हैं। वह अपने बच्चों को बेहतर पढ़ा कर अच्छाभ विष्य का निर्माण करते हैं।
शिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें। जिस संस्था में कार्यरत हैं वहां के रंग-रोगन के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहयोग का इंतजार न करें। भवनों की रंगाई-पुताई हो, ताकि वे सुंदर दिखें। कार्यक्रम में बाजना जनपद अध्यक्ष कैलाशचंद्र मुनिया, दशरथ डिंडोर, अजहर खान पठान, ईलू मेहता, शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं, बच्चे और उनके अभिभावक मौजूद थे।