हब अन्तर्गत् चतुर्थ सप्ताह ’’मातृत्व लाभ सप्ताह’’ की तैयार प्रारंभ

हब अन्तर्गत् चतुर्थ सप्ताह ’’मातृत्व लाभ सप्ताह’’ की तैयार प्रारंभ

रतलाम। जिला कार्यक्रम अधिकारी  रजनीश सिन्हा के सफल मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी सहायक संचालक अंकिता पंडिया के सशक्त नेतृत्व में हब अन्तर्गत् चतुर्थ सप्ताह की प्रारंभिक तैयारी हेतु नवाचार अन्तर्गत् जिले के शासकीय एवं नीजि हॉस्पीटल में सम्पर्क किया जाकर चालू वित्तीय वर्ष में हुए प्रसव का डाटा प्राप्त किया गया। ताकि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ पात्र हितग्राहियों को लाभांवित किया जा सके। महिला एवं बाल विकास का अमला पात्र हितग्राहियों को चिन्हांकित करने के लिए मेडीकल कॉलेज रतलाम, एमसीएच यूनिट रतलाम, मेहरा नर्सिग होम रतलाम, शाह नर्सिंग होम रतलाम, राठौड़ नर्सिंग होम जावरा, सिविल हॉस्पीटल जावरा, बरखेड़ा डिलीवरी पॉइंट्स आलोट इत्यादि हॉस्पीटल में उपस्थित हुआ। उपस्थित अमले द्वारा हब अन्तर्गत् 100 दिवसीय गतिविधि की जानकारी देते हुए चतुर्थ सप्ताह ’’मातृत्व लाभ सप्ताह’’ के सफल क्रियान्वयन की अपील की गई। डॉ डॉली मेहरा जी द्वारा महिला एवं बाल विकास के कार्य की सराहना करते हुए कार्य को निरंतर करने की अपील की । सभी हॉस्पीटल द्वारा कार्य पर पूरा सहयोग दिया गया। उक्त कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका महिला एवं बाल विकास की हब की लिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत, ऑपरेटर इमरान, पर्यवेक्षक श्रीमती बरखा जोशी, पंकज राणावत, ममता जोशी की रही।