हड़ताल पर बैठी महिला पटवारियों ने सीएम को राखी भेज याद दिलाई मांगे

हड़ताल पर बैठी महिला पटवारियों ने सीएम को राखी भेज याद दिलाई मांगे

रतलाम। रंगबिरंगे मौसम में सावन घंटा छाई, खुशियों की सौगात लियें पटवारी बहनें राखीं बाधने आई। पटवारी बहनों के हाथों से सजेगी शिवराज भय्या की कलाई, हर पटवारी बहन को दो 2800 ग्रेट पे के साथ बधाई। इन्ही पंक्तियों के साथ जिले की पटवारी बहनों ने शिवराजसिंह चौहान को पत्र और राखीं भेजकर अपनी मांगों की याद दिलाई। रंक्षाबंधन के पुर्व पुराने कलेक्टोरेट स्थित गुलाब चक्कर में जिले के पटवारी तंबू गाडकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे है।


उल्लेखनीय है कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान अपनी लाडली बहनों को रंक्षाबंधन पर पत्र व्यवहार कर रहे है तो दुसरी और प्रदेश की पटवारी बहनें अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल पर बैठने को मजबूर है। अब पटवारी बहनों ने भी अपने मुख्यमंत्री भाई शिवराजसिंह चौहान को पत्र लिखा है और रंक्षाबंधन पर राखी भेजी है ताकी भाई का मन बहनों की मागों को याद करें और उन्हें रंक्षाबंधन पर बहनों की मागों स्वीकार करे और तौहफा दे। इसके साथ ही यहा पर एक महिला पटवारी अपने छोटे से बेटे को गोद में लिए बैठी नजर आ रही है।

वही हड़ताल पर बैठे पटवारियों के समर्थन में जिले के विभिन्न ग्रामों से पधारे जनप्रतिनिधि एवं अग्रणी कृषकों द्वारा पटवारियों की मांगों के समर्थन में अपना संबोधन  दिया गया एवं  मुख्यमंत्री के नाम पटवारियों के समर्थन पत्र लिखे  इन जनप्रतिनिधियों में प्रमुख जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री अभिषेक शर्मा, कैलाश राठौड़ शिवपुर, अनिल पाटिदार सरपंच धौंसवास, जमनाबाई मईड़ा सरपंच अडवनिया, मांगूबाई डामर सरपंच, राजेश पुरोहित अध्यक्ष किसान संघ रतलाम, मदनलाल धाकड़ पूर्व सरपंच सेजवता, अनोखीलाल पाटीदार हतनारा  तथा सिमलावदा, शिवपुर, हतनारा, रूपखेड़ा, ताजपुरिया, सेजावता आदि ग्रामो से आये कृषकों ने समर्थन पत्र लिखे।

संयुक्त कर्मचारी संगठन के तेजपाल सिंह राणावत ने भी धरने में सम्मिलित होकर अपना उद्बोधन दिया। जिला पेंशनर एसोसिएशन के कीर्ति शर्मा ने भी उपस्थित रहकर संबोधित किया। राजस्व निरीक्षक संघ के रतलाम अध्यक्ष मेहरबान सिंह मालवीय, इसी तरह अभिभाषक संघ के सतीश पुरोहित,मोतीलाल जैन अध्यक्ष भगवा स्वयंसेवक संघ , राकेश सिंह राठौर प्रदेश महासचिव समाज कल्याण प्रकोष्ठ, आदि ने भी पटवारियों की मांगों के समर्थन में अपने विचार रखे।