सरकारी स्कूल में चौरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार एसपी ने किया खुलासा

सरकारी स्कूल में चौरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार एसपी ने किया खुलासा

थाना दीनदयाल नगर पुलिस द्वारा ग्राम पलसोड़ी की सरकारी स्कूल मे हुई कम्प्युटर चोरी की वारदात का खुलासा आरोपीयों सहित 05 लाख का मश्रूका बरामद

रतलाम। बीती 24 जुलाई को थाना दीनदयाल नगर रतलाम क्षेत्र मे ग्राम पलसोडी के सरकारी स्कूल  से अज्ञात चोरों ने रात के समय मे स्कूल कक्ष का ताला तोड़कर 10 कम्प्युटर,एक इनवर्टर,एक प्रिंटर,4 युपीएस बैटरियां सहित कुल 5 लाख 7 हजार रुपए कीमती वस्तुओं को चोरी कर ले गए थे जिस पर से थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर अप.क्र.461/23 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था। अज्ञात चोरों की धरपकड़ और चोरी गया सामान बरामद करने के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन में मुखबीर की सूचना पर चला कि कुछ अज्ञात लोग चोरी की घटना में संदिग्ध है जो चोरी का माल बेचने की फिराक में है इन्हे पकड़कर पूछताछ की गई तो उन्होंने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों में हिमेश उर्फ छोटु पिता लक्ष्मण खराड़ी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बीड़पाड़ा पलसोड़ी,दीपक पिता प्रकाश डोडियार उम्र 18 वर्ष निवासी चुनावड़ली पलसोड़ी,रोहित पिता शंकर उर्फ हकरा निनामा उम्र 19 वर्ष निवासी अर्जुन नगर रतलाम,पवन पिता दुबल पारगी उम्र 22 वर्ष निवासी बीड़पाड़ा पलसोड़ी,जितेन्द्र पिता कालु भाभर उम्र 18 वर्ष निवासी तीखीरुंडी रामपुरिया व 1 विधि विरुद्ध बालक है। जिनसे पलसोड़ी सरकारी स्कूल मे हुई चोरी के बारे मे पुछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया।

स्कूल में कंप्यूटर उतरते देखें तो कर ली चोरी

करीब डेढ़-दो महीने पहले हिमेश उर्फ छोटु खराड़ी निवासी ग्राम बीड़पाड़ा पलसोड़ी जो कि सरकारी स्कूल के पास ही रहता है उसने सरकारी स्कूल पलसोडी मे कम्प्यूटर उतरते देख लिए थे। तभी से उसके मन में चोरी का ख्याल आया और उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर सरकारी स्कूल मे रखे कम्प्युटर चोरी करने की योजना बनाई। घटना में प्रयुक्त 12 लाख 57 हजार की कीमती बोलेरो पिकअप वाहन MP43G3703 भी जप्त किया गया। आरोपीगण को न्यायालय रतलाम के समक्ष पेश किया जाएगा।

आपराधिक रिकॉर्ड
1.हिमेश उर्फ छोटु पिता लक्ष्मण खराड़ी उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम बीड़पाड़ा पलसोड़ी   थाना दीनदयाल नगर अप. क्र. 47/2023 धारा 323,325,427,294,506,34 भादवि

इनकी रही सरहनिया भूमिका
सराहनीय कार्य थाना प्रभारी दीनदयाल नगर दीपक कुमार मंडलोई, उनि. शांतिलाल चौहान, सउनि. कालुसिंह जामौद, सउनि. दिनेश मावी, प्र.आर.577 मनोज पाण्डेय, प्र.आर.589 अंकलेश्वर पाटीदार, प्र.आर.562 जितेन्द्रसिंह गौर, प्र.आर.338 नवीन पटेल, आर.788 दीपकसिंह, आर.962 राकेश दांगी आऱ,702 जितेन्द्रसिंह, आर.429 अजीतसिंह, आर.900 राणाप्रताप, आऱ,1142 पवन जाट,आर.1168 नरेन्द्र मुनिया,आर.264 देवीसिंह मौर्य, आऱ.519 बिल्लरसिंह,आर.599 मकनसिंह,आर.651 रावजी गणावा,आर.674 महेश ठाकरे,आर.232 मनीष परिहार तथा सायबर सेल रतलाम के प्र.आर. मनमोहन शर्मा का सराहनीय सहयोग रहा।