सैलाना से जयस का प्रत्याशी घोषित, कमलेश्वर डोडियार को बनाया उम्मीदवार

सैलाना से जयस का प्रत्याशी घोषित, कमलेश्वर डोडियार को बनाया उम्मीदवार

रतलाम। पंचायत चुनाव के दौरान सरपंच और जनपद से लेकर जिला पंचायत तक में अपना प्रतिनिधित्व पाने वाले आदिवासी युवा संगठन (जयस) ने अब विधानसभा चुनाव को लेकर भी हुंकार भरी है। चुनाव से करीब तीन महीने पहले जयस ने ना सिर्फसैलाना में चुनाव लडने का लगभग एलान कर दिया बल्कि एकमत होकर कमलेश्वर डोडियार को सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार भी तय कर दिया। ऐसे में आने वाले चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए जयस के कमलेश्वर डोडियार चुनौती पेश करेंगे।


पिछले कुछ दिनों से जयस में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल चल रही है और इसी बीच दावेदारों के अलग-अलग नाम भी सामने आए है। खासकर सैलाना विधानसभा क्षेत्र में जयस की तैयारियों और दावेदारो की सक्रियता ने ना सिर्फ भाजपा ओर कांग्रेस के रणनीतिकारों को सोचने समझने पर विवश कर रखा बल्कि जयस के कार्यकर्ताओं में भी यह उलझन रही कि आखिर कौन संगठन की ओर से उम्मीदवार बनेगा। इसी उलझन को खत्म करने कल सैलाना विधानसभा क्षेत्र में राजापुरा माताजी पर जयस का एक तरह से कार्यकर्ता सम्मेलन हो गया। यहा सुबह से ही जयस के नेता व कार्यकर्ता जुटने लगे और इस बार पर चर्चा चली की आखिरकार कौन जयस की ओर से सैलाना विधानसभा क्षेत्र से एकमात्र उम्मीदवार बने। लंबी चर्चा और अन्य दावेदारो की सहमति के बाद आखिरकार कमलेश्वर डोडियार को एक मत से जयस ने सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार तय कर दिया। बताया जा रहा है कि जयस कार्यकर्ताओं के इस जमावड़े से जयस ने एक तीर से दो निधाने साधे है। एक तरफ जहा संगठन को मजबूत दिखाते हुए संगठन के उम्मीदवार को इस आयोजन में तय कर लिया गया। वहीं भाजपा कांग्रेस को भी यह बताया गया कि विधानसभा चुनाव को लेकर जयस कितना संवेदनशील है। बहरहाल आने वाले दिनों में जयस किस रणनीति और मुददों के साथ चुनाव में अपनी ताकत दिखाएगा यह देखना होगा।

यहा हुई बैठक में चारो जिला पंचायत सदस्य और अन्य जयस  कार्यकर्ता एवं बुद्धिजीवी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए। इस दौरान यहां जयस जिलाध्यक्ष कालू भाभर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु निनामा जिला पंचायत सदस्य शरद डोडियार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंदु मईडा, जिला पंचायत प्रतिनिधि राजेंद्र मईडा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कविता भगोरा, सामाजिक कार्यकर्ता विलेश खराडी, ध्यानवीर डामोर, सावरिया निनामा, संजय मईडा, दिनेश गरवाल,  ईश्वर चरपोटा, वीपी हारी, जुलवानिया सरपंच छोटू भाभर सहित जयस कार्यकर्ता उपस्थित थे।