जिले में 77 प्रतिशत हुआ मतदान, सबसे अधिक सैलाना में 83 प्रतिशत से ज्यादा जिले की 5 विधानसभा सीटो के मतदाता करेंगे 3 लोकसभा उम्मीदवारो का फैसला

जिले में 77 प्रतिशत हुआ मतदान, सबसे अधिक सैलाना में 83 प्रतिशत से ज्यादा  जिले की 5 विधानसभा सीटो के मतदाता करेंगे 3 लोकसभा उम्मीदवारो का फैसला
रतलाम। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान का प्रतिशत पूरे जिले में अच्छा रहा। जिले में कुल 77 प्रतिशत मतदान हुआ तो वही सबसे ज्यादा सैलाना में 83 प्रतिशत तक मतदान हुआ। यहां सुबह 7 से  देर। शाम तक मतदान जारी रहा। रतलाम शहर में 77.30, सैलाना में 83.84%, रतलाम ग्रामीण में 80.51%, आलोट में 75.97% और जावरा में 74.63% तक मतदान हो चुके है। पूरे जिले का मतदान प्रतिशत  77.14 प्रतिशत रहा।
जिले में निष्पक्ष शांतिपूर्ण मतदान के लिए चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई थी लगभग 4 हजार सुरक्षा बल तथा लगभग 1300 विशेष कर्तव्य पुलिस अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे जिला मुख्यालय पर बनाए गए कंट्रोल रूम से जिले के 862 मतदान  केंद्र वेब कास्टिंग के दायरे में थे। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वायड दलों तथा एस एस टी निगरानी दलों द्वारा भी सतत भ्रमण करते हुए निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित किया गया। जिले के 310 संवेदनशील मतदान केंद्र पर विशेष सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई थी मतदान प्रातः 7:00 बजे से प्रारंभ हो गया था मतदान के प्रति मतदाताओं में अत्यंत उत्साह देखने में आया ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में सुबह से मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई मतदान में युवा मतदाताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके अलावा बुजुर्गों दिव्यांगों ने भी उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया परिवारों के अनेक सदस्य मतदान केंद्र पर साथ साथ मतदान के लिए आए।

शीतल पेय पदार्थ की हुई व्यवस्था
मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए गर्मी के दृष्टिगत पेय जल के अलावा छाछ लस्सी कोल्ड ड्रिंक केरी का पना, आमरस इत्यादि की व्यवस्थाएं की गई थी। इसके लिए कलेक्टर बाथम का जिला पंचायत श्री श्रीवास्तव के साथ ही अन्य अधिकारियों के अलावा लायंस क्लब, बैंक आफ इंडिया, बैंक ऑफ़ बडौदा, सर्राफा एसोसिएशन इत्यादि स्वयंसेवी संस्थाओं संगठनों ने सहयोग दिया।

भयंकर तूफान आया है
सोमवार शाम को 6:55 पर शहर में आए आंधी तूफान और तेज बूंदाबांदी ने भारी कोहराम मचाया। सर्वाधिक परेशानी का सबब मतदान सामग्री जमा स्थल बना, जहां पर लगाए गए हजारों स्क्वायर फीट के शामियाने गिर गए। विधानसभा वार लगाई गई टैबलों की व्यवस्था बिगड़ गई।
शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण और जमा स्थल पर शाम को कर्मचारी अपनी अपनी टेबल पर बैठ गए थे। कुलर की ठंडी हवा खा रहे थे, तभी 6:55 पर तेज आंधी चली। सभी अपनी जान बचाकर भागे और देखते ही देखते पूरा मतदान सामग्री जमा स्थल के शामियाने गिर गए। पाइप मुड़ गए। यह देखकर ऐसा लग रहा था। कोई भयंकर तूफान आया है।

कर दी गई अन्य व्यवस्था

जानकारी मिलते ही 7:40 पर कलेक्टर राजेश बाथम और पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा मौके पर पहुंचे। कलेक्टर ने हरमुद्दा से चर्चा में बताया कि प्राकृतिक आपदा हुई है। इससे निपटा जाएगा। मतदान सामग्री जमा करने के लिए अन्य व्यवस्था कर दी गई है। हालांकि कुछ विलंब तो होगा।

मतदान के लिए कैलिफोर्निया से आए दंपती
रतलाम। राम मोहल्ला निवासी सुशील अजमेरा के पुत्र व पुत्रवधू श्रेय व महक अजमेरा कैलिफोर्निया से मतदान के लिए रतलाम आए। साफ्टवेयर कंपनी एएमडी के डायरेक्टर टेक्नीकल श्रेय के अनुसार उन्हें मत का महत्व पता है, इसलिए वे परिवार के साथ मतदान करने कैलिफोर्निया से आए हैं।
रतलाम के होमगार्ड कॉलोनी स्थित केंद्र पर 100 वर्षीय खातून बी निवासी टी टी कॉलोनी ने अपने मत का उपयोग करते हुए किया मतदान। कहा अच्छा काम होना चाहिए।
पिपलोदा के 83 वर्षीय कन्हैय्या लाल जी नागर ने उत्साह के साथ पोलिंग बुथ पर पहुच कर किया अपने मताधिकार का उपयोग।