बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद पहुंचे रतलाम, पार्टी सदस्यों से मुलाकात की, स्वागत हुआ
रतलाम। भारत आदिवासी पार्टी के बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सांसद राजकुमार रोत सांसद बनने के बाद रतलाम पहुंचे जहां सर्किट हाऊस पर उनका स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की। सांसद रोत ने प्रदेश अध्यक्ष केशु निनामा, जिलाध्यक्ष चंदू मईडा से जिले की तमाम समस्या को लेकर चर्चा की। इसके साथ ही जल-जंगल-जमीन शिक्षा स्वास्थ्य पांचवी अनुसूची समाज के अंदर जन जागृति लाने पर जोर दिया। चर्चा में उन्होने कहा कि आदिवासियों की अधिकारों को रक्षा करना हमारी प्राथमिकता है। भारत आदिवासी पार्टी मध्य प्रदेश मे सदस्यता अभिमान को बढ़ावा देने के लेकर एक विशेष चर्चा हुई। जिसमें पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीतियों पर चर्चा की गई। पार्टी के विस्तार की दिशा में बड़े कदम उठाए जाए। सांसद रोत ने रतलाम जिला अध्यक्ष चंदू मईडा के साथ चर्चा करते हुए कहा कि भारत आदिवासी पार्टी का उद्देश्य जिले के हर गांव, तहसील और पंचायत तक पहुंचकर संगठन का विस्तार करना है। उनका लक्ष्य लाखों लोगों की पार्टी के सदस्य के रूप में जोडऩा है, जिससे आदिवासी समाज के शोषण अत्याचार, बेरोजगारी, भुखमरी कुपोषण के मुद्दों को मजबूती के साथ विधानसभा लोकसभा में मुद्दे उठाया जा सके। इस दौरान महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कोमल धोपिया, जयस जिला अध्यक्ष कालू बारोड़, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कविता भगोरा और महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष संगीता कटारा, भारत आदिवासी पार्टी जिला उपाध्यक्ष सुरेश निनामा, सरपंच छोटू भावर, रतलाम शहर अध्यक्ष छगन मीणा आदि उपस्थित थे। बैठक में आदिवासी समाज की एकजुटता पर जोर दिया गया।