मोबाईल से दूर रहे, किताब पढऩे की आदत डाले, -शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के दोरान अपर कलेक्टर डॉ.शालिनी श्रीवास्तव ने किया विद्यार्थियों को प्रेरित

मोबाईल से दूर रहे, किताब पढऩे की आदत डाले, -शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव के दोरान अपर कलेक्टर डॉ.शालिनी श्रीवास्तव ने किया विद्यार्थियों को प्रेरित

रतलाम : शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन का वातावरण प्रेरणा और उत्साह से भरपूर रहा। अतिथि अपर कलेक्टर डा. शालिनी श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि अपने समय का प्रबंधन सही तरीके से करें। रोज का एक ठोस टाइम टेबल बनाएं और अपने लक्ष्य की ओर कदम बढ़ाएं। मोबाइल से दूर रहें और बुक्स प?ने की आदत डालें। मेडिटेशन करें। एक खेल से अनिवार्य जु?ें और अपने व्यक्तित्व का पूर्ण विकास करें। अध्यक्षता कर रहे प्रशिक्षु आइपीएस विक्रम अहिरवार ने कहा कि सफलता मेहनत और ईमानदारी से प्राप्त होती है। उत्कृष्ट कार्य करने के प्रयास को कभी भी कम न करें। जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर ने भी संबोधित किया।


कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन से हुआ। प्राचार्य सुभाष कुमावत ने अतिथियों का स्वागतकर वार्षिक प्रतिवेदन का वाचन किया। कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी गईं। सरस्वती वंदना, गणेश वंदना और अन्य कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। जिला मेरिट में स्थान पाने वाले विद्यार्थियों सलोनी भाटी और जया चौधरी का सम्मान किया गया। फिर विद्यालय स्तर पर मेरिट विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। पीटीए अध्यक्ष और अतिथियों ने प्राचार्य कुमावत का शाल, श्रीफल और अभिनंदन-पत्र से सम्मान किया। साथ ही शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को भी विशेष सम्मान दिया गया। साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेलकूद आदि गतिविधियों में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
आरसी पांचाल, मनोज मूणत, माया मौर्य, शरद शर्मा, हेमलता शिवहरे, यशस्वी वर्मा, अंकिता पाल, ऐश्वर्या दुबे, नमिता वर्मा, प्रेमलता व्यास, अनिता राठौर, अमिता मिश्रा, नीमा गोयल, सुरेश राठौड़, ताहिर अली, राधा सूर्यवंशी, सुधा भट्ट आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में महिला बाल विकास से अंकिता पंड्या, पीटीए अध्यक्ष संजय पुरविया, रणजीतसिंह राठौर, डा. खुशालसिंह पुरोहित, भावना कुमावत, आरसी तिवारी, चंचल जायसवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन डा. ललित मेहता और अर्चना टाक ने किया। आभार रीना कोठारी ने माना।a