16 सूत्रीय मांगो को लेकर म.प्र.विकलांग मंच ने दिया ज्ञापन
16 सूत्रीय मांगो को लेकर म.प्र.विकलांग मंच ने दिया ज्ञाप
रतलाम। अपनी 16 सूत्रीय मांगो को लेकर म.प्र.विकलांग मंच ने कलेक्टोरेट पहुंचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन दिया और मांगो को जल्द पूरा करने लागू करने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि मध्यप्रदेश के दिव्यांगों के द्वारा अपनी 16 सूत्रीय मांगो को लेकर गुना जिले में दो बार दिव्यांग स्वाभिमान पद यात्रा की जा चुकी है इस यात्रा के समर्थन में मध्यप्रदेश के लगभग सभी जिलो में यात्रायें निकाली गई, हमारी तीसरी यात्रा गुना से भोपाल तक 14 मई को प्रस्तावित थी, तभी सीएम के द्वारा 13 मई को हमारे प्रतिनिधि मण्डल को चर्चा के लिए भोपाल बुलाया गया और यह आश्वासन दिया कि जून माह में ही आपके भोपाल निवास पर दिव्यांग पंचायत आयोजित कर दिव्यांगों की मांगो को पूरा किया जाएगा। हमारा प्रतिनिधि मण्डल इस चर्चा से आश्वस्त था एवं हमारे द्वारा गुना से भोपाल तक की जाने वाली यात्रा को भी स्थगित कर दिया गया था, परन्तु आपके द्वारा अब तक दिव्यांग पंचायत आयोजित नहीं की गई, जिसके कारण मध्य प्रदेश के 17 लाख दिव्यांग जनों के मन में आक्रोश व्याप्त है। मुखमंत्री द्वारा सभी वर्गों के लिए महापंचायत बुलाई जा रही है लेकीन आज दिनांक तक हम दिव्यांगजनों के लिए महापंचायत की निर्धारित तिथि जारी नहीं की गई है जिससे दिव्यांग जनों में अत्यधिक रोष व्याप्त है। इसी मांग को लेकर रतलाम के दिव्यांग कलेक्टोरेट पहुंचे और मांगो को लेकर स्मरण पत्र मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार मनोज चौहान को सौंपा।