लघु उद्योग भारती की पहल ’स्वयंसिद्धा ’ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से महिला सुरक्षा तथा महिला सशक्तिकरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

लघु उद्योग भारती की पहल ’स्वयंसिद्धा ’ तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त समन्वय से महिला सुरक्षा तथा महिला सशक्तिकरण विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

रतलाम। संस्था लघु उद्योग भारती द्वारा रतलाम शहर में नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन की भावना को चरितार्थ करते हुए 03 दिवसीय महिला उद्यमियों को एक छत के नीचे एकत्र कर स्वयंसिद्धा 03 दिवसीय महिला हाट/एग्जीबिशन का आयोजन किया गया गया। उक्त आयोजन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला रतलाम श्री रजनीश सिन्हा के निर्देशानुसार 28 सितंबर को ब्राम्हण बोर्डिंग, रतलाम शहर में मिशन शक्ति-100 दिवसीय कार्ययोजना अनुसार स्कूली बच्चों की चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन महिला सुरक्षा एवं सम्मान विषय पर किया गया।
 आयोजन में सहायक संचालक मबावि सुश्री अंकिता पंड्या, लघु उद्योग भारती संस्था से समाजसेवी श्रीमती सुमित्रा अवतानी, प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती सुशीला व्यास, पर्यवेक्षक श्रीमती ज्योति सोनी, सुश्री उषा लिंबोदिया, आंगनवा?ी कार्यकर्ता श्रीमती अंजली मेहरा, श्रीमती संगीता राठौ?, श्रीमती सुनीता चौहान एवं श्रीमती विजय कुंवर चौहान उपस्थित रहे। आयोजन में स्कूली बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही आयोजन स्थल पर 03 दिवसीय हाट में विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रही स्वावलंबी महिलाओं द्वारा अपनी सामग्री के स्टॉल प्रदर्शित किए गए है। चित्रकला के माध्यम से बच्चों द्वारा महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण का संदेश दिया गया।