विवादो के बीच आए नए एसपी के सामने जनाक्रोश रोकना रहेगी पहली चुनौती -कल चार्ज लेते ही अमले के साथ कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक ली, दो टूक कहा छोटी से छोटी सूचना को भी गंभीरता से ले पुलिस

विवादो के बीच आए नए एसपी के सामने जनाक्रोश रोकना रहेगी पहली चुनौती -कल चार्ज लेते ही अमले के साथ कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक ली, दो टूक कहा छोटी से छोटी सूचना को भी गंभीरता से ले पुलिस

रतलाम। पिछले कुछ दिनों के दौरान रतलाम -जावरा में धार्मिक स्थिति अथवा अन्य स्थिति पर पुलिस के खिलाफ उबले जनाक्रोश और इसी के चलते पुलिस अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल ने जहा रतलाम पुलिस कप्तान राहुल कुमार लोढा का तबादला करवा दिया वहीं पुलिस को लेकर जनता में नाराजगी का एहसास भी सरकार को करवाया गया। तो इसी बीच रतलाम जिले की कमान नवागत एसपी अमित कुमार ने संभाली है। त्यौहारी समय में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखना जहा नवागत एसपी के लिए प्राथमिकता होगा तो वहीं किसी भी प्रकार से जनाक्रोश नही फेले यह प्राथमिकता भी नवागत एसपी को रखना होगी। कल नवागत एसपी ने जब रतलाम की कमान संभाली तो उन्होने भी इस बात का एहसास रखते हुए अमले से पहली मिटिंग में दो टूक कह दिया कि छोटी से छोटी सूचना को पुलिस गंभीरता से ले और तुरंत कार्रवाई के प्रयास करें।
गौरतलब है कि पिछले दिनों रतलाम में गणेश प्रतिमा चल समारोह पर पथराव की खबर के बाद उपद्रव होने और पुलिस के लाठीचार्ज से लोगों में ऐसा गुस्सा भडक़ा कि गूंज भोपाल तक हो गई और रतलाम एसपी राहुल कुमार लोढा को सरकार ने तुरंत हटवा दिया। यह पहली घटना नही थी इससे पहले जावरा में पुलिस चैकिंग के दौरान भाजपाई से मारपीट पर पुलिस पर आरोप लगे थे वहीं स्टेशन रोड थाने में एक युवा मोर्चा पदाधिकारी के साथ बदसलूकी से भाजपाई गुस्साए थे। एक के बाद एक हुई इन घटनाओं ने स्पष्ट कर दिया था कि पुलिस की इस कार्यप्रणाली को लेकर जनाकोश बढ रहा है और जब एसपी राहुल कुमार लोढा का स्थानांतरण हुआ तब भी लोगों की नाराजगी पूरी तरह खत्म नही हुई। इसी बीच जिले के नवागत एसपी अमित कुमार ने गुरुवार सुबह रतलाम पहुंचकर पद्भार ग्रहण किया। पूर्व एसपी राहुल लोढा ने उनका स्वागत कर चार्ज सौंपा।
एसपी अमित कुमार सुबह 11.30 बजे एसपी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने एसपी राहुल लोढा से चार्ज लिया। इस दौरान एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी अभिनव वारंगे सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। चार्ज लेने के बाद पूर्व एसपी राहुल लोढा एवं नवागत एसपी अमित कुमार के बीच बैठक हुई। जिसमें श्री लोढा ने नवागत एसपी को कानून व्यवस्था को लेकर जिले की महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया।
दोपहर 4 बजे एसपी अमित कुमार ने जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सभी से परिचय प्राप्त किया और आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस सूत्रों के अनुसार नवागत एसपी ने आगामी त्यौहार को देखते हुए कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मुस्तैद रहने, संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पॉइंट लगाने और छोटी से छोटी सूचना पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।