महेश नगर से देवरा देव नारायण मंदिर तक बनेगी सीमेन्ट कांक्रीट स?क महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन
रतलाम। वार्ड क्रमांक 4 में महेश नगर से देवरा देव नारायण मंदिर तक सीमेन्ट कांक्रीट सडक निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने मंडल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती देवकन्या-मुकेश मीणा व क्षेत्रिय नागरिकों के साथ विधिवत् पूजा-अर्चना कर किया।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान परिषद ने नगर विकास हेतु विकास की गंगा बहाकर इतिहास रचा है आने वाले समय में ओर भी विकास कार्य किये जायेंगे। उन्होने ने उपस्थितजनों से आव्हान किया कि रतलाम नगर को स्वच्छ बनाने में आप सभी की जिम्मेदारी है इस हेतु आप अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-स्वच्छ रखें व कचरा निगम के कचरा संग्रहण वाहन में ही डालें। इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती देवकन्या-मुकेश मीणा ने बताया कि उक्त सडक निर्माण की काफी समये से मांग की जा रही थी आज सडक निर्माण कार्य का भूमि पूजन होने से नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। कार्य पुरा होने पर नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।
भूमि पूजन के अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि मुकेश मीणा के अलावा अशोक सिसोदिया, देवीलाल मीणा, जशवंत खेत्रा, शुभम् मिश्रा, मुकेश मिश्रा, राजूभाई, श्रीमती सरोज कोटिया, श्रीमती शर्मा, श्रीमती भावना मिश्रा, श्रीमती कुश्वाह, श्रीमती पाल सहित क्षेत्रिय नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे।