सर्वदलीय समाज के 26 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, नामली में हुआ 8वा सामूहिक विवाह सम्मेलन, निकला चल समारोह
![सर्वदलीय समाज के 26 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, नामली में हुआ 8वा सामूहिक विवाह सम्मेलन, निकला चल समारोह](https://coverstory24.in/uploads/images/2025/02/image_750x_67b04358c51e8.jpg)
रतलाम/नामली। सर्वदलीय समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में आज विभिन्न क्षेत्रों के 26 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे सुबह 9 बजे आयोजन स्थल,नये बस स्टैंड बायपास से बैंड बाजो के साथ 15 बग्गियों में वर वधुओ का चल समारोह निकाला जो नीम चौक, होली चौक,पैलेस रोड,सेमलिया रोड,बस स्टैंड,खेड़ापति हनुमान मंदिर रोड होकर कार्यक्रम स्थल पर समाप्त हुआ। चल समारोह का कई स्थानों पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया पुराने बस स्टैंड पर जोड़ों ने आयोजन समिति अध्यक्ष मोहन परिहार,नगर परिषद अध्यक्ष अनीता रजनीश परिहार के साथ डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को पुष्प हार पहनाकर नमन किया। पश्चात पुन: चल समारोह आगे बडा जहां सभी का स्वागत रजनीश परिहार द्वारा किया गया 12 बजे सभी व वधुओं का मंडप एक साथ हुआ पश्चात विवाह की रश्मे फेरे संपन्न हुए। विवाह सम्मेलन स्थल पर मेले जैसा माहौल रहा व वधुओं के लिए अलग-अलग टेंट में स्थान दिया गया ।
सभी आगंतुकों को भोजन प्रसादी दी गई कई दानदाताओं ने नगद राशि, बर्तन तथा सामग्री वस्तुओं को भेंट की गई समिति द्वारा भी गोदरेज,पलंग, बिस्तर,बर्तन,आभूषण भेट दिए गए 3 बजे सभी वर वधुओं को प्रमाण पत्र देकर विदाई दी गई कार्यक्रम के समापन पश्चात सम्मेलन समिति अध्यक्ष मोहन परिहार ने सभी आगंतुको वर वधुओ परिजनों सहयोगीयो का आभार व्यक्त किया गया चल समारोह में टी आई विक्रम सिंह चौहान स्टाफ के 10 सदस्यों के साथ व्यवस्था में तत्परता पूर्वक लगे रहे ट्रैफिक जाम नहीं होने दिया वहीं महिला कांस्टेबल व अन्य जवान आयोजन स्थल पर निगरानी में जुटे रहे