रोजगार मेले में 6 हजार हितग्राही हुए लाभान्वित

रोजगार मेले में 6 हजार हितग्राही हुए लाभान्वित

-शासन की योजनाओं से 45 करोड रुपए का लाभ प्रदान किया गया
रतलाम। रतलाम में गुरुवार को आयोजित रोजगार दिवस में शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओ में 6000 हितग्राही लाभान्वित किए गए। उक्त हितग्राहियों को 45 करोड रुपए के ऋण तथा अनुदान लाभ प्रदान किए गए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव, महाप्रबंधक उद्योग मुकेश शर्मा, एलडीएम दिलीप सेठिया, शहरी विकास परियोजना अधिकारी अरुण पाठक आदि उपस्थित थे।


सीईओ जिला पंचायत अमन वैष्णव ने हितग्राहियों को हित लाभ वितरित किए। उन्होंने आयोजन की जानकारी दी। प्राप्त की जा रही ऋण राशि का सदुपयोग अपनी तरक्की के लिए करने का आग्रह किया। समय पर ऋण की वापसी के लिए भी मार्गदर्शन दिया। रोजगार दिवस में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के छिंदवाड़ा से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया।
रोजगार दिवस में प्रधानमंत्री मुद्रा ऋण योजना में 82 खिलाडय़िों को 81 लाख, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 40 हितग्राहियों को 368 लाख, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में 148 हितग्राहियों को 1067 लाख, डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना में 24 खिलाडिय़ों को 10 लाख, संत रविदास स्वरोजगार योजना में 12 हितग्राही को 53 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 2750 हितग्राहियों को लगभग साढ़े 4 करोड़, शहरी 36 स्वयं सहायता समूह को 54 लाख, ग्रामीण स्वयं सहायता समूह के 588 सदस्यों को 951 लाख, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता में 168 हितग्राहियों को 16 लाख 80 हजार, टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना में 9 हितग्राहियों को 4 लाख 96 हजार, बिरसा मुंडा स्वरोजगार योजना में 5 हितग्राहियों को 32 लाख, पशुपालन विभाग की केसीसी योजना में 1568 हितग्राहियों को 785 लाख तथा मत्स्य विभाग की केसीसी योजना में 153 हितग्राहियों को 12 लख रुपए की ऋण सहायता लाभ प्रदान किए गए हैं।