अपनी ही परिषद से नाराज कुछ कांग्रेसी पार्षद, नपा को अल्टीमेटम दिया -सीएमओं से बोले-हमारे वार्डो में काम नही हो रहे क्या जवाब दे...सप्ताह भर का समय देकर प्रदर्शन व भूख हड़ताल की चेतावनी दी
जावरा। नगर पालिका में जहा कांग्रेस की सरकार है लेकिन कांग्रेस के कुछ पार्षद अपनी ही परिषद से नाराज है। इन पार्षदों का आरोप है कि उनके वार्डो में काम नही हो रहे जिससे जनता को जवाब देना मुश्किल हो रहा है और अब वे यह सहन नही करेंगे। कल अपनी विभिन्न शिकायतों के साथ इन्ही कांग्रेसी पार्षदों-प्रतिनिधियों ने सीएमओं को ज्ञापन दिया ओर दो टूक कहा कि यदि सप्ताहभर में हमारी मांगे अथवा हमारे वार्डो के काम शुरु नही हुए तो धरना प्रदर्शन करके भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
वार्ड नंबर 18 के पार्षद कन्हैयालाल हाड़ा, वार्ड नंबर 20 की पार्षद नीतू-ओमप्रकाश चारोडय़िा के प्रतिनिधि एवं एनएसयूआई नेता पप्पू चारोडय़िा और वार्ड नंबर 25 की पार्षद नरगिस मंसूरी के प्रतिनिधि इमरान मंसूरी ने गुरुवार को सीएमओ दुर्गा बामनिया को एक पत्र सौंपा। इसमें बताया कि 21 अगस्त को हमने अपने वार्डों में काम शुरू नहीं होने पर सीएमओ को पत्र दिया था। तब सीएमओ ने आश्वासन दिया था कि दो-तीन दिन में काम शुरू हो जाएंगे लेकिन आज तक काम शुरू नहीं हुए। वहीं राजनीतिक रसूख के कारण ठेकेदारों से जो काम चालू हुए थे वे भी बंद करवा दिए। इससे जनता हमसे नाराज है और यदि सप्ताहभर में काम शुरू नहीं किए तो नगरपालिका प्रांगण में धरना-प्रदर्शन व भूख हड़ताल भी जाएगी। सीएमओ ने पार्षद व प्रतिनिधियों को पुन: काम शुरू करने का आश्वासन दिया है।
-पार्षदों-प्रतिनिधियो ने सीएमओ को बताए ये काम और लोगों की परेशानी
बड़ा मालीपुरा में नालियों के चैंबर खुले पड़े हैं। छोट । छोटा मालीपुरा क्षेत्र में मोहन पटेल के मकान से सार्वजनिक शौचालय तक आरसीसी नाली निर्माण कार्य, हीरालालजी की चक्की के पास बाउंड्रीवॉल निर्माण, सुविधाघर निर्माण, बड़ा मालीपुरा में पुराने स्कूल से पंकज के मकान तक नाला निर्माण, छावनी क्षेत्र में पुरानी पेयजल पाइप लाइन बदलने और पाड़ाखाना क्षेत्र में गोगादेव मंदिर के शेड का निर्माण जैसे कार्य नहीं हुए है। वार्ड 18 में भी कबाड़ा रोड स्थित आरसीसी नाली, साबुन वाली गली से इमामबाड़ा चौक तक रोड और वार्ड 25 में रतलामी गेट नाले का काम लंबे समय से अधूरा पड़ा है। इससे जलभराव की दिक्कत हो रही है।